आर.टी.पी.सी.आर की झूठी रिपोर्ट तैयार कर शहर में चला रहे हैं पैथोलॉजी लैब....

आर.टी.पी.सी.आर की झूठी रिपोर्ट तैयार कर शहर में चला रहे हैं पैथोलॉजी लैब....

जबलपुर।।जबलपुर जिले में कोरोना टेस्ट के नाम पर पैथोलॉजी लेब द्वारा चलाया जा रहा बड़ा गोरखधंधा उजागर हुआ है,जहां बेखौफ होकर धड़ल्ले से कोरोना टेस्टिंग और rt-pcr रिपोर्ट दिए जाने का काम चल रहा था इन पैथोलॉजी लैब द्वारा लोगों की जरूरत अनुसार बढ़ी हुई कीमतों पर महेज चंद घंटों पर rt-pcr की रिपोर्ट दे दी जाती थी।आपको बता दें कि आर.टी.पी.सीआर की रिपोर्ट जारी करने के लिए पैथोलॉजी लैब के पास बकायदा एन.ए.बी.एल के सर्टिफिकेट का होना जरूरी होता है।लेकिन यह पूरा गोरखधंधा बिना एन.ए.बी.एल सर्टिफिकेट के ही संचालित किया जा रहा था।इस पूरे खेल का खुलासा स्वास्थ्य विभाग की जांच में सामने आया जहां जांच के दौरान पता चला कि यह सभी पैथोलॉजी लैब कलेक्शन सेंटर अनाधिकृत तौर पर संचालित हो रहे थे।जांच के दौरान संदिग्ध पाए गए सभी 62 कलेक्शन सेंटर के एस.आर.एफ आई.डी को ब्लॉक कर दिया गया है यह अपने आप में पहला मामला है जब पैथोलॉजी लैब की एस.आर.एफ आई.डी को ब्लॉक किया गया है।

वही इस मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं जबलपुर डॉ संजय मिश्रा ने कहा कि कोरोना जांच के गोरखधंधे को संचालित करने के लिए बड़े-बड़े पैथोलॉजी लैब में केप कलेक्शन सेंटर अवैध रूप से संचालित किए जा रहे थे।मामले का खुलासा होने के बाद अवैध रूप से संचालित किए जा रहे पैथोलॉजी लैब और कलेक्शन सेंटर पर एफ आई आर दर्ज की जाएगी....



Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे