भारत माता के लिए दी थी वीर बहादुर ने 1971 में अपनी कुर्बानी.....

भारत माता के लिए दी थी वीर बहादुर ने 1971 में अपनी कुर्बानी.....

जबलपुर।।एन सी सी ग्रुप जबलपुर द्वारा आज 30 नवंबर 2021 को विक्रम बत्रा ऑडिटोरियम में ब्रिगेडियर आर के छिकारा सेना मेडल,ग्रुप कमांडर के नेतृत्व में एवं लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश रावत 4 एम पी सी टी आर एनसी सी एवं मेजर अरुधंती,2 एम पी गर्ल्स बटालियन के निर्देशन स्वर्णिम विजय वर्ष के उपलछ में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

स्वर्णिम विजय वर्ष भारत पाक 1971 युद्ध की स्वर्णिम जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है....

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एन सी सी कॅडेट द्वारा प्रस्तुत वीर सैनानियों के साहस का नाटकीय करण रहा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथी मेजर जनरल नरेन्द्र कोतवाल,एस एम वी एस एम(एम जी मेडिकल) हेडक्वाटर एम.बी ऐरिया एवं उनकी पत्नी थी अन्य अतिथी के रूप में ब्रिगेडियर अतुल धर्माधिकारी ब्रिगेडियर हेडक्वाटर एम बी ऐरिया, ब्रिगेडियर यशपाल सिंह कमांडेंट एम एच, ब्रिगेडियर राहुल मलिक कमांडेंट1एस टी सी थे.

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथी द्वारा 1989 ऑपरेशन पवन में शहीद हुए सी एफ एन मोहन पानीकर के पिता एन पी पानीकर को सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथी ने कैडेट्स के जोश को सराहा एवं बताया के वीरों के साहस व शहादत को हमें हमेशा याद रखना चाहिये और एक श्रेष्ट भारत की रचना में निरंतर योगदान देते रहना चाहिये।एन.सी.सी कैडेट का जोश को देखते हुए ऐसा लग रहा था की हमारे देश का भविष्य मजबूत इरादों वाले युवाओं के हाथों में है सभी उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम की सराहना की....

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे