फिर हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टर.......

फिर हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टर.......

जबलपुर।।जबलपुर पीजी नीट काउंसिलिंग में लगातार हो रही देरी को लेकर आज देश भर के जूनियर डॉक्टरों ने काम बंद हड़ताल कर दी है इस दौरान जूनियर डॉक्टर सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही देंगे जबकि वार्ड-ओपीडी और ऑपरेशन थियेटर की स्वास्थ्य व्यवस्था जुडा के द्वारा प्रभावित रहेगी,मध्यप्रदेश के नेता जी सुभाषचंद्र बोस में भी पदस्थ जूनियर डॉक्टर आज काम बंद हड़ताल पर है,हम आपको बता दे कि जबलपुर मेडिकल कॉलेज में 300 से ज्यादा जूनियर डॉक्टर पदस्थ है।सरकार से ये है माँग नेता जी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कालेज अस्पताल डॉ पंकज सिंह की माने तो पीजी काउंसिलिंग के समय पर न होने के कारण लगातार मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की कमी हो गई है,फस्ट ईयर का बैच अभी तक कम्प्लीट नही हुआ है,जिसके कारण मरीजो की सेहत पर भी दुष्प्रभाव पड़ रहा है,जूनियर डॉक्टरों ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि अपना निर्णय जल्दी सुनाए।आज ये स्वास्थ्य व्यवस्था रहेगी बहाल प्रदेश भर के सभी मेडिकल कॉलेज में पदस्थ हजारो डॉक्टरों के हड़ताल पर रहने से आज स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित हो रही है,इस दौरान जुड़ा ओपीडी में बैठकर न ही ईलाज करेंगे और न ही वार्डो में रहेंगे वही ओपरेशन थियेटर में आज जूडा के द्वारा ऑपरेशन नही होंगे।इस वजह से जूडा कर रहे है आंदोलन एमडी-एमएस का सत्र हर साल 1 जून से शुरू होता है इस वर्ष कोरोना की वजह से पहले तो परीक्षा में देरी हुई और उसके बाद फिर काउंसलिंग में देरी से दाखिले नहीं हो पाए,आरक्षण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में मामला विचाराधीन हैं,जूनियर डॉक्टर का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को 4 हफ्ते में जवाब पेश करने को कहा है,जूनियर डॉक्टरों की मांग है कि सरकार जल्द जवाब दें जिससे मामले का निराकरण हो सकें।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे