जिला अधिवक्ता संघ चुनाव की नामंकन प्रक्रिया हुई समाप्त..

जिला अधिवक्ता संघ चुनाव की नामंकन प्रक्रिया हुई समाप्त..

जबलपुर।।आपको बता दें जिस प्रकार से जब चुनावी माहौल आता है तो लोगों की तैयारियां प्रत्याशी के तौर पर जोरो-शोरो से की जाती है ठीक इसी प्रकार से मध्य प्रदेश के जिला जबलपुर में जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और बहुत जल्द जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए नामांकन जिन अधिवक्ताओं के द्वारा किया गया है उनके नाम स्पष्ट कर दिए जाएंगे कि वह   किस-किस पद के लिए चुनाव मे प्रत्याशी के तौर पर खड़े हुए हैं।

जिला अधिवक्ता संघ के चुनावो को लेकर जब इस विषय में पूर्व सचिव जिला अधिवक्ता संघ के एडवोकेट राजेश तिवारी से मीडिया के द्वारा बातचीत की गई तब उन्होंने बताया जब मैं जिला अधिवक्ता संघ के सचिव पद का निर्वाह कर रहा था तब मेरे द्वारा पूर्व में कोरोना काल के समय अधिवक्ताओं के लिए मदद की गई थी और मुझे जो दायित्व मिले हुए थे उन कार्यों को मैंने पूर्णता निष्ठा-पूर्वक पूर्ण किया है वर्तमान में मैंने फिर से नामांकन फॉर्म भरा हुआ है यदि मेरे द्वारा पूर्व में जो कार्य किए गए हैं यदि उनसे मेरे अधिवक्ता भाई खुश हैं तो शायद मुझे फिर से उस दायित्व में वापस लेकर आ सकते हैं।

जब नामांकन प्रक्रिया के बारे में निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट राजेश उपाध्याय से पूछा गया तब उन्होंने बताया अध्यक्ष पद के लिये 3,उपाध्यक्ष पद के लिये11,सचिव पद के लिये9,सह सचिव पद के लिये8,कोषाध्यक्ष पद के लिये 8,पुस्तकालय सचिव पद के लिये 7, कार्यकारिणी सदस्य के लिये 35 नामांकन फॉर्म जमा किए गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे