पुलिस अधीक्षक ने क्राइम ब्रांच एवं पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड....

पुलिस अधीक्षक ने क्राइम ब्रांच एवं पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड....

जबलपुर।।पुलिस अधीक्षक ने क्राइम ब्रांच में पदस्थ तीन एएसआई सहित छह पुलिस कर्मियों तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।इन पुलिस कर्मियों पर पिछले दिनों मदनमहल क्षेत्र में पकड़े गए शातिर सटोरिए सूरज पटेल के साथ की संलिप्तता सामने आई है।दरअसल आरोपी सूरज पटेल के जब्त मोबाइल में इन पुलिस कर्मियों की बातचीत का पूरी रिकॉर्डिंग मिली थी।अपराधी सूरज पटेल से संलिप्तता पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से ए.एस.आई राजेश शुक्ला, रमाकांत मिश्रा,विजय शुक्ला और प्रधान आरक्षक ज्ञानेंद्र पाठक,आनंद तिवारी और अजय यादव को निलंबित कर सभी को लाइन अटैच किया गया है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के मुताबिक पिछले दिनों मदनमहल क्षेत्र में शातिर बदमाश सूरज पटेल के यहां लाइन से बल भेजकर रेड कराई गई थी।पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आरोपी सूरज पर 78अपराध हैं।इसके यहां लोग लाइन लगाकर सट्‌टा लिखवा रहे थे,आरोपी सहित उसकी पत्नी फातिमा और 6अन्य सट्‌टा लिखने वाले पकड़े गए थे।आरोपी सूरज के जब्त मोबाइल की रिकॉर्डिंग में इन 6 पुलिस कर्मियों की बातचीत रिकॉर्ड मिलने पर ये कार्रवाई की गई है।पुलिस कर्मियों पर लगे गंभीर आरोपों की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित काशवानी को सौंपी गई है।




Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे