सनातन धर्म सभा राधा कृष्ण मंदिर रांझी ने हर्षोलाश से मनाया विजय दशमी पर्व....

सनातन धर्म सभा राधा कृष्ण मंदिर रांझी ने हर्षोलाश से मनाया विजय दशमी पर्व....

जबलपुर।।अच्छाई पर बुराई की जीत का पर्व विजय दशमी पर्व को रांझी स्थित सनातन धर्म सभा राधा कृष्ण मंदिर के पदाधिकारियों व सदस्यों ने बड़े हरसोउल्लाश के साथ मनाया जहा सबसे पहले राधा कृष्ण मंदिर रांझी में सनातन धर्म सभा के समस्त सदस्यों ने बाल स्वरूप बने श्रीराम सीता लक्ष्मण व भगवान हनुमान की आराधना कर आरती उतारी।वही विजय दशमी पर्व पर कैंट विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने भगवान श्रीराम सीता लक्ष्मण हनुमान की पूजा अर्चना की।

उसके बाद ढोल नगाड़ों के साथ व बैंड बाजो की धुन में सनातन धर्म सभा द्वारा राधा कृष्ण मंदिर से मनोरम श्रीराम दरबार की झांकी प्रारंभ हुई जो विभिन्न मार्गों से होते हुए इंजिनियर कॉलेज के हॉस्टल न 1 मैदान में पहुँची।

जहा भगवन श्रीराम व रावण के युद्ध का चित्रण किया गया तत्पश्चात भगवान श्रीराम द्वारा रावण,मेघनाथ,कुंभ करण ने बुराई पर अच्छाई की जीत के तहत दहन किया।जहा इस दौरान मैदान में मौजूद सैकड़ो लोगो ने भगवान श्रीराम के नाम के जयकारे लगाए जहा पूरा मैदान श्रीराम मय हो गया।

वही इस पूरे आयोजन में प्रशाशन द्वारा तय की गई कोरोना गाइड लाइन का पूर्णतःपालन किया गया।सनातन धर्म सभा के मुख्य झांकी में अनुराग तिवारी,विष्णु चौबे,गोविंद यादव,उमेश पांडेय,राजेश मिश्रा,राजेश चौबे,अनिल चौबे, आशुतोष वत्स,लक्ष्मण समुद्रे व अन्य सभा के सदस्य उपस्थित हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे