पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का एक दिवसीय दौरा....

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का एक दिवसीय दौरा....

जबलपुर।।पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनगढ़ एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को जबलपुर पहुंचे इस दौरान कोलकाता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव के पिता के निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए।

वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने पश्चिम बंगाल की अराजक स्थिति पर गहरी नाराजगी जताई।उन्होंने कहा कि आजादी के बाद सबसे ज्यादा मानव अधिकारों का उल्लंघन पश्चिम बंगाल में हुआ है यहां पर हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में वोट देने पर लोगों के घर जलाए गए उनकी हत्याएं की गई महिलाओं और लड़कियों के साथ बलात्कार किए गए दहशत की वजह से लोग दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं लेकिन सरकार उदासीन है और कह रही है कि ऑल इज वेल यह शर्मनाक है उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की स्थिति का अंदाजा मीडिया को नहीं है इसलिए वे निवेदन करते हैं कि मीडिया पश्चिम बंगाल की इस स्थिति की रिपोर्टिंग करें जिससे पूरा देश वास्तविकता को जान सकें तभी प्रदेश सरकार पर दबाव बनेगा राज्यपाल जगदीप धनगढ़ ने कोरोना वैक्सीन की सौ करोड़ डोज लगने पर हेल्थ वर्कर्स, वैज्ञानिकों,चिकित्सकों और इस काम में जुटे सभी लोगों की सराहना की और उन्हें बधाई दी इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल में केंद्र सरकार के द्वारा संचालित की जा रही है योजनाओं के संबंध में जानकारी भी दी उन्होंने आश्वासन दिया कि तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पश्चिम बंगाल के आम लोगों तक पहुंचाने का काम बखूबी किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे