आबकारी महकमे की मुस्तैदी के चलते शराब तस्करों के मंसूबे कामयाब ना हो सके....

आबकारी महकमे की मुस्तैदी के चलते शराब तस्करों के मंसूबे कामयाब ना हो सके....

जबलपुर।।एक और जहां पूरा देश 2अक्टूबर को गांधी जयंती का पर्व मना रहा था वही जबलपुर शहर में अवैध शराब तस्कर अपने गलत धंधे को अंजाम दे रहे थे आपको बता दें कि गांधी जयंती के दिन पूरे देश में ड्राई डे यानी शराब प्रतिबंधित दिवस मनाया जाता है।लेकिन इस दिन भी शराब तस्करों ने शराब के शौकीनों के लिए अवैध शराब की व्यवस्था कर रखी थी।मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से है जहां पर आबकारी महकमे की मुस्तैदी के चलते शराब तस्करों के मंसूबे कामयाब ना हो सके।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग को अपने विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली की शहर के निवाड़ गंज इलाके में अवैध शराब की बिक्री गांधी जयंती के दिन चोरी छुपे की जा रही है।सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आबकारी विभाग के अधिकारियों ने मुखबिर के बताए हुए ठिकाने पर दबिश देकर शराब तस्कर को रंगे हाथ अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया।कार्यवाही के दौरान पकड़े गए आरोपी गुड्डा केसरवानी के पास से ₹73000 की अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद हुआ है। बहरहाल आरोपी पर आबकारी पुलिस ने विधिवत कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ के जरिए अवैध शराब की तस्करी से जुड़ी हर संभावित कड़ी को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे