भारत मे 100 करोड़ नागरिकों के कोविड टीकाकरण सुनिश्चिती पर जबलपुर में जश्न.....

भारत मे 100 करोड़ नागरिकों के कोविड टीकाकरण सुनिश्चिती पर जबलपुर में जश्न.....

जबलपुर।।कोविड 19 की रोकथाम हेतु भारत सरकार द्वारा कोविड टीकाकरण महाअभियान संचालित किया जा रहा है जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राहियो का कोविड टीकाकरण सुनिश्चित किया जा रहा है।गौरतलब हो कि भारत द्वारा 100 करोड नागरिकों का टीकाकरण सुनिश्चित किये जाने के अवसर पर जबलपुर के सभी कोविड टीकाकरण केन्द्रो में सजावट कर इस उपलब्धी को घूमधाम से मनाया गया।

देश की इस उपलब्धी में मध्यप्रदेश में कुल 6.44 करोड हितग्राहियों का एवं जबलपुर के 28 लाख हितग्राहियो के टीकाकरण का योगदान है।

सेठ गोविंददास जिला चिकित्सालय जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय संचालक डॉ संजय मिश्रा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रत्नेश कुरारिया द्वारा टीकाकरण हितग्राहियों को मिष्ठान वितरित कर समय पर अपना टीकाकरण करवाने वाले सभी हितग्राहियों को शुभकामनायें प्रदान की गई।कलेक्टर जबलपुर कर्मवीर शर्मा एवं क्षेत्रीय संचालक डॉ संजय मिश्रा द्वारा संस्कारधानी जबलपुर के सभी जागरुक नागरिकों के अपील की गई है कि द्वितीय डोज टीकाकरण के लिये विशेष टीकाकरण महाअभियान संचालित किया जा रहा है।जबलपुर के जिन हितग्राहियों ने प्रथम डोज लगवा लिया है कोवीशील्ड वैक्सीन के हितग्राही 84 दिवस बाद एवं कोवैक्सीन के हितग्राही 28 दिवस पश्चात निर्धारित समयसीमा में निकट के कोविड टीकाकरण केन्द्र जाकर अपना द्वितीय डोज लगवायें,जिससे कोरोना महामारी से उन्हें पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

इस अवसर पर संभागीय समन्वयक डॉ सतीश उपाध्याय, उपसंचालक डॉ देवेन्द्र शैलवार,डॉ के.पी कोरी,जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एस.एस.दाहिया.डॉ कमलेश वर्मा,डॉ अमिता जैन सहित सभी वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे