बढ़ते हुए जल स्तर को देख अलर्ट जारी कर खोले गये बरगी डेम के 7 गेट......

बढ़ते हुए जल स्तर को देख अलर्ट जारी कर खोले गये बरगी डेम के 7 गेट......

जबलपुर।।रानी अवन्ती बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध क्षेत्र में लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुये परियोजना प्रशासन ने आज 17 सितंबर शुक्रवार की रात 7.00 बजे बांध के 7 गेट खोल दिए।सातों गेट आधा -आधा मीटर खोले गए हैं।बिजली व नहर सहित कुल सात गेटों से 25 हजार क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा जा रहा है।नर्मदा के घाटों के निवासियों को दूर रहने और डूब क्षेत्र में प्रवेश न करने के लिये अलर्ट जारी किया है।दो मीटर तक जल स्तर बढ़ जाएगा।वही रानी अवन्ती बाई लोधी सागर परियोजना के कार्यपालन यंत्री अजय सूरे के मुताबिक शुक्रवार की शाम 5.00 बजे तक बरगी बांध का जलस्तर 422.50 मीटर रिकार्ड किया गया था।इसके कैचमेंट एरिया मे भारी वारिश के चलते 39 हजार 553 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है।जल भराव क्षमता 422.76 मीटर है, जल विद्युत के लिए 6 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहाहै।वहीं सातों गेट से 19 हजार 282 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।कुल 25 हजार 286 क्यूसेक पानी की निकासी से नर्मदा तटों का जलस्तर दो मीटर तक बढ़ जाएगा। परियोजना प्रशासन ने निचले क्षेत्र के निवासियों को नर्मद तट से सुरक्षित दूरी बनाये रखने का अनुरोध किया है।बरगी डैम के कैचमेंट एरिया में 39 हजार क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। जबकि निकासी 25 हजार क्यूसेक की जा रही है।रात 11बजे तक ग्वारीघाट,तिलवारा घाट, लम्हेटाघाट,भेड़ाघाट का जलस्तर बढ़ जाएगा। वहीं 40 घंटे में डैम से छोडा गया पानी होशंगाबाद पहुंचेगा नर्मदा के सभी तटों पर डेढ़ से दो मीटर जलस्तर बढ़ जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे