कलेक्टर की पहल पर ह्रदय रोग से पीड़ित बालक का इलाज मेट्रो हॉस्पिटल में संभव हो सका.....

कलेक्टर की पहल पर ह्रदय रोग से पीड़ित बालक का इलाज मेट्रो हॉस्पिटल में संभव हो सका....

जबलपुर।।विगत दिवस जनसुनवाई के दौरान जब कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एक -एक करके लोगो की समस्याए सुन रहे थे की अचानक एक बच्चे की रोने की आवाज आई बच्चे को रोता देखकर कलेक्टर ने उसके परिवार को बुलाया परिवार के साथ कैलाश कोल ग्राम धनवारी ने बताया की 6 वर्षीय दीपू कोल दिल की बीमारी से पीड़ित है परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब होने के कारण ईलाज नही करवा सकते है,पल पल बीमारी की चपेट में बढ़ते हुए बच्चे की माँ का हाल बुरा होता जा रहा था।किसी ने कलेक्टर साहब से मिलने का बताया, तब कलेक्टर से मिलने पहुचे परिजन तो बच्चे की हालत देखते हुए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने डी.पी.एम सुभाष शुक्ला को निर्देश दिया की बच्चे का ईलाज तत्काल शुरू करे।

आदेश मिलते ही विक्टोरिया की टीम डॉ प्रियंक दुबे एवं डॉ शुभम अवस्थी एम्बुलेंस लेकर तत्काल कलेक्टर ऑफिस आये और पीड़ित बच्चे को ईलाज हेतु विक्टोरिया चिकित्सालय ले गये और वहां जॉच की गई जांच रिपोर्ट में बालक दीपू के ह्रदय में छिद्र पाया गया चूंकि परिवार की दयनीय माली हालत को देखते हुये कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रत्नेश कुरारिया को निर्देश दिया कि बच्चे के इलाज में आने वाला पूरा खर्च शासन उठाएगा और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 75 हजार की राशि स्वीकृत कर मेट्रो हॉस्पिटल को निर्देश दिया।कि तत्काल इलाज करें पत्र को देखकर बच्चे के नाना एवं पिता के आंखो मे खुशी के आंसू आ गये की मेरा दीपू अब बच जायेगा और कहने लगे की बच्चे की हालत मुझसे देखी नहीं जा रही थी और बडा देव से प्रार्थना करते थे कि किसी फरिश्ते को भेज दे और उस दिन कलेक्टर साहब एक फरिश्ते के रूप में आये और उनके स्टाफ ने जो मदद की है में उनका आजीवन आभारी रहूंगा आपको बता दे विक्टोरिया में इलाज एवं उनके परिवार के रहने व खाने की व्यवस्था डीपीएम सुभाष शुक्ला के द्वारा की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे