मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में जाने कैसे.....

मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में.....

जबलपुर।।मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ जबलपुर पुलिस का शिकंजा कसता नज़र आ रहा है।यही कारण है कि आये दिन ऐसे तस्कर धर दबोचे जा रहे है,इसी तारतम्य में थाना बरगी एवं क्राईम ब्रांच की टीम को गांजे की तस्करी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। पकड़े गए आरोपियों से  17 किलो 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत 3 लाख 50 हजार रूपये एवं तस्करी में प्रयुक्त की जाने वाली 2 मोटरसाइकिल जप्त की गई है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात्रि में क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बरगी का अभिषेक उर्फ सोनू तिवारी एक सफेद प्लास्टिक की बोरी में मादक पदार्थ गांजा रखे है जो ग्राम गजना नाले के पास ग्राहक का इंतजार कर रहा है।सूचना पर तत्काल योजनाबद्ध तरीके से थाना बरगी एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी।जहां ग्राम गजना के आगे नाले के पास मुखबिर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति सफेद प्लास्टिक का बोरा मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन ई 8532 पर रखे दिखा जो पुलिस को देख मोटर सायकल स्टार्ट कर भागने का प्रयास करने लगा।जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया उस आरोपी का नाम पता पूछने पर अपना नाम उसने अभिषेक उर्फ सोनू तिवारी उम्र 29वर्ष निवासी इन्द्रानगर मंशी मोहल्ला थाना बरगी का रहने बताया। वहीं तलाशी के दौरान मोटर सायकल क्रमांक एम.पी 20एन.ई 8532 पर रखे सफेद रंग के बोरा के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला,जिसकी तौल करने पर 13 किलो गांजा होना पाया गया।


इसी कड़ी में आज सुबह 9-15 पर बरगी में पारा तिराहा पर बिना नम्बर की काली मोटर सायकिल पर 2 व्यक्ति सफेद रंग के थैला में मादक पदार्थ गांजा रखे हुये थे और उसे बेचने की फिराक में ग्राहक के इंतजार में खडे थे।पुलिस को देखकर वह भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया जब उनका नाम व पता पूछा तो दोनो व्यक्ति ने अपना नाम रूपचंद यादव उम्र 38 वर्ष एवं बलराम यादव उम्र 40वर्ष निवासी खैरीकला घंन्सौर सिवनी होना बताया,जब उनके सफेद रंग काथैले की तलाशी ली गयी तो उस थैले के अंदर 2 पन्नियों में मादक पदार्थ गांजा रखे मिले,जिसका तौल किया गया तो 4 किलो 50ग्राम गांजा होना पाया गया।साथ ही मोटर सायकिल के जप्त करते हुये दोनों आरोपियो के विरूद्ध थाना बरगी में धारा 8,20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे