शासकीय योजनाओं का लाभ न मिलने के चलते आदिवासी महिलाओं ने जनपद कार्यालय में जमाया डेरा....

शासकीय योजनाओं का लाभ न मिलने के चलते आदिवासी महिलाओं ने जनपद कार्यालय में जमाया डेरा....

जबलपुर।।एक तरफ मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश में आदिवासी वर्ग को साधने भरपूर प्रयास कर रही है तो वहीं पनागर जनपद क्षेत्र में आने वाली नरगवां (मोहारी) पंचायत के सरपंच ओर सचिव द्वारा हरिजन आदिवासी टोला में रह रहे लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है उन्हें आज तक किसी भी शासकीय योजनाओं का लाभ नही मिला है, सरपंच सचिव के समक्ष समस्या बताने पर उन्हें टाल दिया जाता है,जिससे परेशान होकर आज मोहारी नरगवां पंचायत की 70 से भी अधिक आदिवासी महिलाओं ने जनपद कार्यालय पंहुचकर सीईओ,तहसीलदार के समक्ष अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद सीईओ ने महिलाओं के ग्राम स्थल नरगवां (मोहारी) का मुआयना करने के बाद उनकी समस्याओं को जल्द पूरा कराने के आश्वासन दिए जाने के बाद आदिवासी महिलाओं ने अपना प्रदर्शन बन्द किया।

वहीं ग्रामीणजनों के बताए अनुसार ग्रामीण आदिवासी महिलाएं कई पुस्तों से वहां निवास कर रही हैं पर आज तक पंचायत द्वारा उन्हें किसी भी योजनाओं का लाभ नही मिला, महिलाओं ने आरोप लगाया कि पंचायत सरपंच व सचिव के द्वारा पंचायत में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है न ही उनके राशन कार्ड बनाये जा रहे हैं,न ही आवास सूची में उनका नाम है ओर न ही नल जल योजना के अंतर्गत उन्हें पानी की व्यवस्था कराई जा रही है वहीं सरपंच द्वारा नल जल योजना के अंतर्गत प्रत्येक हितग्राहियों से 3000 -3000हजार रु राशि मांग की जा रही है, जिससे व्यथित होकर सभी आदिवासी महिलाओं ने जनपद अधिकारियों के समक्ष अपनी व्यथा सुनाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे