नगर निगम की लापरवाही से डेंगू का संक्रमण बढ़ रहा है वार्ड के पार्षद ने लगाया आरोप.....

नगर निगम की लापरवाही से डेंगू का संक्रमण बढ़ रहा है वार्ड के पार्षद ने लगाया आरोप.....
वार्ड की समस्या को लेकर दिया गया ज्ञापन..

जबलपुर।।शहर में अधिकतर परिवार में डेंगू बीमारी का कहर बरस रहा इसकी वजह है सिर्फ और सिर्फ दवाइयों का छिड़काव ना होना एवं अन्य समस्या भी है शहर के अधिकतर वार्डो में ऐसे ही समस्या के निदान के लिये शंकरशाह वार्ड के पार्षद ठाड़ेश्वर महावर ने आज नगर निगम आयुक्त को नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही को लेकर ज्ञापन दिया।

ठाड़ेश्वर महावर पार्षद(शिवसेना)

विशेष बातचीत में eaglenews24x7 को ठाड़ेश्वर महावर शिवसेना से पार्षद ने बताया लगतार हमारे द्वारा नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही को लेकर ज्ञापन दिया जा रहा है लेकिन अभी तक हमारे ज्ञापन में कुछ कार्यवाही नही हुई है साथ ही वार्ड की समस्या को लेकर नगर निगम की लापरवाही पर आरोप लगाते हुये कहा पानी की टंकी को पूरा भरा नही जा रहा है जिसकी वजह से पानी की समस्या वार्ड की जनता को हो रही है और आवास योजना के हितग्राही भटक रहे है पूरे शहर में जो डेंगू फैल रहा है निगम की लापरवाही के कारण फैल रहा है निगम के अधिकारी उनका काम करते है जिनसे उनको पैसा मिलता है अतिशीघ्र ही हमारे वार्ड की जो समस्या है उसका निवारण नही हुआ तो हमारे द्वारा उग्र आंदोलन किया जावेगा इन सबकी जवाबदारी नगर निगम प्रशासन की होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे