गांव के कोटवार को दबंगों के द्वारा नहीं रहने दिया जा रहा है उन्हें ही अपने गांव पर...आखिर क्यों ..?

गांव के कोटवार को दबंगों के द्वारा नहीं रहने दिया जा रहा है उन्हें ही अपने गांव पर...आखिर क्यों ..?


क्या है मामला जाने:-

जबलपुर।।जबलपुर से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर तहसील पाटन में ग्राम हरदुआ है उस ग्राम हरदुआ में शासन के द्वारा पदस्थ संजय रजक कोटवार सपरिवार रहता है एवं शासन के द्वारा उसे अपना और परिवार का गुजर-बसर करने के लिए शासकीय भूमि भी दी गई है।

लेकिन उस गांव में रह रहे दबंग यशवंत सिंह,पदम सिंह,रामप्रसाद सिंह,रामकुमार प्रधान,महेंद्र लोधी,जितेंद्र लोधी,नारायण सिंह गणेश सिंह,संजय सिंह,भारत सिंह इन लोगों पर पीड़ित संजय रजक ने आरोप लगाया की शासन के द्वारा पीड़ित को जो जमीन दी गई है अपने परिवार का गुजर-बसर करने के लिए उस जमीन पर दबंगों के द्वारा उन्हें खेती करने नहीं दी जा रही है और वह दबंग उस शासकीय जमीन पर कब्जा बना कर बैठे हुए हैं लाख मना करने पर भी वह दबंग अपनी मनमानी करते आ रहे हैं दबंगों के द्वारा कुछ दिन पहले पीड़ित पक्ष के साथ मारपीट की जिसमें उसके तीन नाबालिग बच्चे और पति-पत्नी को चोटे आई जिसकी रिपोर्ट पीड़ित ने दिनांक 09/07/2021 थाना पाटन में की थी इस वजह से वहां के दबंगों ने पीड़ित व उसके परिवार को गांव से बाहर निकाल दिया और कहा की यदि तुम इस गांव में आओगे तो जान से जाओगे।

लेकिन आज पीड़ित परिवार से जब बात हुई तो उन्होंने अपने साथ हुई घटित घटना के बारे में बताते हुए कहा आज हम पुलिस अधीक्षक कार्यालय आए हुए हैं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हमने उचित कार्यवाही की मांग की हुई है हमें अपने गांव में रहना है लेकिन मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है इस वजह से हम उस गांव पर नहीं जा रहे हैं।

जब इस पक्ष की बात को रखते हुये पूछा गया तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई में बैठे हुए अधिकारी तुषार सिंह(सीएसपी)ने बताया आज अधिकतर प्रकरण विभिन्न धाराओं के तहत आए हुए हैं जिसमें जमीन के विवाद,घरेलू विवाद एवं अन्य विवाद है जिसमें संबंधित थानों को सूचित कर दिया गया है की शीघ्र ही उचित कार्रवाई की जाए....

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे