यातायात नियमों के मुताबिक आपे एवं ऑटो संचालक को दिये निर्देश क्या, जानने के लिये पढ़े पूरी खबर....

आपे एवं ऑटो चालक संघ के साथ की बैठक में यातायात नियमों के मुताबिक आपे एवं ऑटो संचालक को दिये निर्देश....

जबलपुर।।सड़कों पर आपे और ऑटो की धमाचौकड़ी रोकने उन पर अंकुश लगाने प्रशासन सख्त हो गया है ऑटो और आपे एसोसिएशन और मालिकों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में ऑटो और आपे इस चालकों को सीधा संदेश दिया गया संजय कुमार अग्रवाल यातायात (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक)के द्वारा यातायात के नियमों के मुताबिक की सड़कों पर आपे एक ओर ऑटो संचालित किए जाएंगे।नियमों का उल्लंघन होने पर कार्रवाई की जाएगी।आपे और ऑटो सड़कों पर यहां वहां नहीं खड़े करेंगे ड्राइवर को ड्रेस पहनना अनिवार्य होगा वाहन के कागजात रखना जरूरी होंगे।इस बैठक में आपे और ऑटो चालक एसोसिएशन और मालिक को ने अपनी समस्या और परेशानियों से भी यातायात विभाग को अवगत कराया है और अपनी समस्याओं के निराकरण की मांग की है।एसोसिएशन का कहना है कि आपे और ऑटो के लिए एक स्टैंड बनाया जाए, डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हुई है तो उन्हें किराया बढ़ाने की अनुमति दी जाए आरटीओ द्वारा परमिट न दिए जाने की समस्या से भी उन्होंने प्रशासन को अवगत कराया जाये।आटो एसोसिएशन का कहना है कि परमिट देने के नाम पर 8 हजार रुपए मांगे जा रहे हैं। 

यातायात विभाग के द्वारा आपे एवं ऑटो एसोसिएशन एवं मालिकों को उनकी समस्याओं के शीघ्र ही निराकरण करने का आश्वासन दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे