कन्हर नदी में बनेंगे तीन उच्चस्तरीय पुल विधायक ने किया निरिक्षण,पढ़े पूरी खबर.....

कन्हर नदी में बनेंगे तीन उच्चस्तरीय पुल विधायक ने किया निरिक्षण.......


छत्तीसगढ़ :-बलरामपुर रामानुजगंज जिले के अंतिम छोर में झारखंड एवं उत्तर प्रदेश को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए कनहर नदी में बनने वाले पुलिया का निरिक्षण क्षॆत्रिय विधायक के द्वारा किया गया जिसमे क्रमशः

(1) रामानुजगंज के भौरी मार्ग झारखंडNH343 में ...


(2) अनिरुद्धपुर के खुरी गाय घाट मार्ग में कार्यप्रारंभ....


(3) धौली के बालचौरा मार्ग में।पुल बनाया जाएगा जिससे जुड़ेंगे झहरखण्ड,उत्तरप्रदेश के सभी बड़े सहर एवम मुख्य मार्ग।

आज विधायक बृहस्पत सिंह कन्हर नदी के गायघाट एवं धौली बालचौरा में नव निर्माण होने वाले उच्चस्तरीय पुल के स्थान का किया निरीक्षण इस मौके पर उनके साथ लोक निर्माण विभाग के वरिष्ट इंजीनयर मौजूद रहे।

पुल बनने से क्षेत्र वासियो में खुशि की लहर है साथ ही आज विधायक बृहस्पत सिंह ने कोविड-19 के मृत हुए रामचंद्रपुर क्षेत्र के परिजनों से मिलने पहुंचे उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किए एवं परिजनों परिजनों को ढांढस बांधते हुए हर संभव मदद सहयोग करने का पूरे जिम्मेदारी के साथ भरोसा दिलाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे