थाना प्रभारी ने covid-19 से बचाव हेतु जुगाड़ कर बनाई भाप लेने की मशीन,पढ़े पूरी खबर....

थाना प्रभारी ने covid-19 से बचाव हेतु  जुगाड़ कर बनाई भाप लेने की मशीन....

बेगमगंज पूरे देश और दुनिया में तेजी से फैल रही करोना जैसी महामारी से सभी लोग सावधानी एवं सुरक्षा बरते नजर आ रहे हैं वही बेगमगंज थाना प्रभारी इंद्रराज सिंह ने एक अनोखा तरीका अपनाया है थाना बेगमगंज देसी जुगाड़ से भाप लेने की मशीन बना दी जी हां हम बात कर रहे हैं रायसेन जिले के बेगमगंज थाने की जहां पर पदस्थ थाना प्रभारी इंद्रराज सिंह ने अपने ही तरीके से देसी जुगाड़ कर कुकर जो अक्सर खाना बनाने में उपयोग किया जाता है थाना प्रभारी ने उसको भाप लेने के लिए अपने थाने में उपयोग के लिए रख लिया जिसकी लोग खूब सराहना कर रहे हैं।

वही आप वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं आम पब्लिक और पुलिस कर्मी  अच्छी तरीके से मुंह और नाक में ‌‌भाप ले रहे हैं मीडियाकर्मी को थाना प्रभारी इंदिरा सिंह ने बताया की यह भाप मशीन आम पब्लिक हो या पुलिस स्टाफ जो भी थाना बेगमगंज में प्रवेश करेगा सबसे पहले उसको गेट पर ही रखे भाप मशीन को मुंह और नाक में भाप लेकर ही अंदर प्रवेश दिया जाएगा वही थाने में रिपोर्ट लिखा में आए एक व्यक्ति ने इस भांप मशीन की खूब सराहना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे