सत्संग से वैराग्य,वैराग्य से विवेक विवेक से स्थिर तत्त्वज्ञान और तत्त्वज्ञान से मोक्ष की प्राप्ति होती है,पढ़े पूरी खबर.....

सत्संग से वैराग्य,वैराग्य से विवेक विवेक से स्थिर तत्त्वज्ञान और तत्त्वज्ञान से मोक्ष की प्राप्ति होती है.........


शुजालपुर सत्संग से वैराग्य, वैराग्य से विवेक,विवेक से स्थिर तत्त्वज्ञान और तत्त्वज्ञान से मोक्ष की प्राप्ति होती है......

सनातन धर्म के जनक शंकराचार्य एवं चारों मठों के प्रमुख आदि गुरु शंकराचार्य जी के जन्मोत्सव पर समस्त देशवासियों शुभकामनाएं आदि गुरु शंकराचार्य जयंती उत्सव गोस्वामी समाज द्वारा ना मानते हुए आज नीलकांठेस्वर महादेव मंदिर पर आरती कर प्रसाद वितरित की शासन की गाइड लाइन का पालन किया सभी ने मास्क लगाया सोशल डिस्टेंड का पालन किया आदि गुरु शंकराचार्य से सभी को स्वस्थ रखने की कामना वही महंत कन्हैया गिरी गोस्वामी ने आज आदि गुरु शंकराचार्य जन्मोत्सव पर अपना स्कूल गुरुकुल में देने की बात कही उन्होंने कहा कि समाज में गुरुकुल की शिक्षा बहुत अनिवार्य है और आज शंकराचार्य जयंती के उपलक्ष्य में मैं अपनी तरफ से अपने स्कूल को गुरुकुल में देने के लिए तैयार हूं इसी के साथ उन्होंने सभी के स्वास्थ्य की कामना भी की नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर गोस्वामी समाज के कुछ लोग एकत्रित होकर आरती की जिसमें कन्हैया गिरी गोस्वामी संजय गोस्वामी निर्मल गोस्वामी विष्णु गोस्वामी सभी समाज जन उपस्थित है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे