देशी शराब के ठेके पर कलेक्टर की दबिश,पढ़े पूरी खबर...

देशी शराब के ठेके पर कलेक्टर की दबिश....

जिला मुख्यालय उमरिया के विकटगंज में अज्ञात व्यक्ति की सूचना पर कलेक्टर उमरिया ने दी दबिश ताला तोड़कर जप्त की 80 पेटी शराब।


कोरोना की दूसरी लहर में उमरिया जिले की कमान संभाल रहे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव इन दिनों उमरिया के सिंघम की भूमिका में नजर आ रहे है,कलेक्टर उमरिया ऐसी ऐसी जगहों पर पहुँच कर कार्यवाही कर रहे हैं जहाँ संबंधित विभाग के अधिकारियों का पहुँचना संभव नही है या कहे इच्छाशक्ति का अभाव है।


कलेक्टर उमरिया को अज्ञात व्यक्ति ने सूचना दी कि विकटगंज उमरिया में देशी शराब के ठेके में पीछे के रास्ते शराब का अवैध व्यवसाय कर धारा 144 का उल्लंघन किया जा रहा है,फिर क्या था कलेक्टर उमरिया संजीव श्रीवास्तव दोपहर 12 बजे सिंघम वाली स्टाइल में  काफिले कुछ दूर खड़ा कर ग्राहक बन पहुँच गए देशी शराब के ठेके पर फिर क्या हुआ दरवाजा खटखटाया और कहा दरवाजा खोलिए अंदर से आवाज आती है कौन तो सिंघम साहब ने कहा खोलो कुछ लेना है।जैसे ही दरवाजा खुला कलेक्टर ने दबिश देकर 80 पेटी देशी शराब ऐसे कमरे से जप्त की जो कमरा सील नही था।मात्र वहा पर ताला लगा था फिर क्या उमरिया कलेक्टर ने उक्त कमरे का ताला तोड़ा तो अंदर 80 पेटी के ऊपर शराब पड़ी थी जिसे सील कर संबंधित विभाग को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे