अदालत परिसर में गोली चलने से वकीलों में आक्रोश,आखिर मामला क्या है जानें.......

अदालत परिसर में गोली चलने से वकीलों में आक्रोश।


एसपी ऑफिस का घेराव कर तीव्र आंदोलन की चेतावनी।


सिहोरा अदालत परिसर में वकील को गोली मारने की घटना से संस्कारधानी संकट में है।


वहीं प्रदेशभर के वकीलों में आक्रोश व्याप्त है।

आज इसी गुस्से के चलते स्थानीय वकीलों ने उच्च न्यायालय परिसर से एक पैदल आक्रोश रैली निकाली और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन दिया गया,जिस में वकीलों ने हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग रखी है


वकीलों की ओर से पुलिस को चेतावनी भी दी गई है कि जल्दी ही हमलावर गिरफ्तार नहीं किए गए तो पुलिस प्रशासन को प्रदेश भर में वकीलों के कड़े आंदोलन का सामना करना पड़ सकता है।

उल्लेखनीय है कि बीते रोज शाम को सिहोरा अदालत परिसर में दो नकाबपोश बदमाशों ने जाने-माने अधिवक्ता सूरज भान सिंह पर उस वक्त तमंचे से फायर कर दिया,जब वे अदालती कार्य निपटा कर घर वापस जाने के लिए निकल रहे थे।

हालत गंभीर होने पर उन्हें जबलपुर रेफर करना पड़ गया।

उक्त घटना से कुपित अधिवक्ता संघ का कहना है कि अदालत परिसर में अपराधियों का निरंकुश होना चिंता का विषय है।वकीलों का तर्क है कि जब अदालत परिसर जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर एक प्रतिष्ठित वकील को गोली मारी जा सकती है,तब सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि प्रदेश में आम आदमी कितना सुरक्षित रह गया है।


eaglenews24x7
समस्या आपकी संघर्ष हमारा

नोट:eaglenews24x7न्यूज एवं विज्ञापन के लिये जिले एवं तहसील स्तर पर संवाददाता और ब्यूरो नियुक्त करना है।
9479681930,
9752009923,
9425155106,

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे