शराबियों ने खुलेआम उड़ाई धज्जियाँ शासन के नियमों की,आखिर मामला क्या है जानें.....

शराबियों ने खुलेआम उड़ाई धज्जियाँ शासन के नियमों की,आखिर मामला क्या है जानें.....


शराब पीने पहुँचे अहाता शराबी तो दुकानदार स्वागत को हुए तैयार।


लॉक डाउन और 144 धारा का नही दिखा कोई असर ? 


लॉकडाउन में बाजार दुकानें खोलने की नहीं है अनुमति तब भी धड़ल्ले से खुले रहे देहात के आहाते ?



दोनो ही दुकानों के समीप बने अहातों में 50 से भी अधिक लोग बैठकर पी रहे थे शराब ?


यहां अहातों पर खुलकर पिलाई जा रही थी शराब ?


संपूर्ण जिले में लॉक डाउन की घोषणा बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में सिर्फ शराब दुकानों को खोले जाने के नियम थे।

आखिर मामला क्या है:-

 

जिले के पनागर तहसील में संचालित शराब दुकान से लगे आहता संचालकों ने शासन के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रखी हैं।


एक ओर जहां शासन प्रशासन संपूर्ण नगर में दुकानों को बंद करा रहे थे तो वहीं निगम क्षेत्र के बाहर देहात की देशी और अंग्रेजी शराब दुकान के आहता संचालक शराबियों को खुलेआम शराब परोसते नजर आये।


लेकिन पनागर क्षेत्र में शराब दुकान के साथ में अहाता भी धड़ल्ले से खुले हुए पाए गए जिनमें लोग बहुत से लोग लगभग 20 से 25 लोगों की संख्या में और इससे ज्यादा की संख्या में लोग अंदर बैठ कर आराम से शराब पी रहे थे।

जिसकी सूचना मीडिया के लोगों ने थाना प्रभारी को दी

मौके पर थाना प्रभारी यह भी कहते हुए नजर आये कि अहाता और शराब दुकान को खोले जाने के आदेश है,लेकिन इसके बाद जब अनुविभागीय अधिकारी नमःशिवाय अरजरिया से बात हुई अनुविभागीय अधिकारी के आदेश पर थाना प्रभारी मौके पर उपस्थित हुए और अहातों को बंद कराया।


eaglenews24x7
समस्या आपकी संघर्ष हमारा

नोट:eaglenews24x7न्यूज एवं विज्ञापन के लिये जिले एवं तहसील स्तर पर संवाददाता और ब्यूरो नियुक्त करना है।
9479681930,
9752009923,
9425155106,

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे