अर्थ-व्यवस्था को पुनर्जीवन देने वाला है बजट,जानें कैसे.......

अर्थ-व्यवस्था को पुनर्जीवन देने वाला है बजट :वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा।
वित्त मंत्री देवड़ा की प्रतिक्रिया 


वित्त,वाणिज्यिक कर,योजना,आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री जगदीश देवड़ा ने केन्द्रीय बजट को देश की अर्थ-व्यवस्था को पुनर्जीवन देने वाला बजट बताया है।



देवड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि कोविड-19 के प्रभाव से वैश्विक अर्थ-व्यवस्था के साथ ही भारत जैसी तेजी से बढ़ती अर्थ-व्यवस्थाएँ प्रभावित हुई थीं।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नया भारत बनाने के मिशन से भारत पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा और अब इस बजट से देश की अर्थ-व्यवस्था को पुन: स्फूर्ति मिली है।पूरा बजट आत्म-निर्भर भारत की भावना को समर्पित है।


वित्त मंत्री देवड़ा ने कहा कि जिन 6 स्तम्भों पर बजट को फोकस किया गया है,उससे भविष्य की नीति और रणनीति स्पष्ट हो जाती है।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य,वित्तीय पूंजी एवं बुनियादी ढाँचा निर्माण,समावेशी भारत के लिये समावेशी विकास,मानव संसाधन को मजबूत बनाना, नवाचार और अनुसंधान एवं विकास और न्यूनतम सरकार और अधिकतम हितैशी प्रशासन फिर से अर्थ-व्यवस्था की नई दिशा देंगे।



eaglenews24x7
समस्या आपकी संघर्ष हमारा



नोट:eaglenews24x7न्यूज एवं विज्ञापन के लिये जिले एवं तहसील स्तर पर संवाददाता और ब्यूरो नियुक्त करना है।9479681930,975200992


Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे