विकास के क्षेत्र में सुरखियों में लिखा जाएगा सुरखी का नाम,कैसे जाननें के लिये पढ़े पूरी खबर......…..

विकास के क्षेत्र में सुरखियों में लिखा जाएगा सुरखी का नाम।


परिवहन मंत्री ने किया 2 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण।

परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा के ग्राम पंचायत सीहोरा में 2 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया।उन्होंने कहा कि सुरखी में विकास की राह में किसी भी प्रकार की रूकावट नहीं आने देंगे।आने वाले समय में सुरखी अपने नाम के अनुरूप सुरखियों में लिखा जाएगा।


180 गाँवों में लगेंगे नल कनेक्शन।


मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा कि सीहोरा में पेयजल समस्या बहुत पुरानी है।इस समस्या से शीघ्र ही निजात मिलेगी।नल जल योजना के तहत क्षेत्र के 180 गाँवों के प्रत्येक घर में पेयजल कनेक्शन दिये जायेंगे।अभी तक योजना के अंतर्गत 80 गाँव ही थे।उन्होंने कहा कि ठेकेदार द्वारा किये जा रहे कार्यों पर स्थानीय लोग स्वयं निगाह रखें।कोई शिकायत हो तो मुझे सीधे फोन करें।


मंत्री गोविंद राजपूत ने जिन विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया,उनमें राजमंदिर के लिये 15 लाख रूपये,मंगल भवन के लिये 25 लाख और गौ-शाला के लिये 28 लाख रूपये मंजूर किये गये हैं।इसके अलावा सीहोरा में सामुदायिक भवन एवं देवलचेरी रोड़ का निर्माण कार्य प्रगति पर है,जिससे कईं गाँवों को एप्रोच रोड़ की सुविधा प्राप्त होगी।उन्होंने कहा कि बहुत जल्द आदर्श विद्यालयों की स्थापना की जायेगी, जिसमें सभी अत्याधुनिक सुविधाएँ विद्यार्थियों को प्राप्त होंगी।


फसलों का होगा सर्वे-मार्केट के लिये 25 लाख स्वीकृत।


राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने पाले से प्रभावित फसलों को हुए नुकसान का शीघ्र सर्वे करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हूए गेहूँ उपार्जन के पंजीयन की तिथि भी अब बढ़ाकर 25 फरवरी कर दी गई है।उन्होंने कहा कि जिसके तहत नियमानुसार नेशनल हाईवे से 30 फुट तक निर्माण कार्य नहीं होना चाहिए,नियम सभी के लिये एक समान हैं।इस परिधि में जो भी अतिक्रमण आएगा,उसे तोड़ा जायेगा।उन्होंने कहा कि अतिक्रमण मुहीम में जिनकी दुकानें टूटी हैं,उन्हें जनपद बन रहे मार्केट में दुकान आवंटन में प्राथमिकता दी जायेगी।मार्केट के लिये उन्होंने 25 लाख रूपये मंजूर किये।



eaglenews24x7
समस्या आपकी संघर्ष हमारा

नोट:eaglenews24x7न्यूज एवं विज्ञापन के लिये जिले एवं तहसील स्तर पर संवाददाता और ब्यूरो नियुक्त करना है।
9479681930,
9752009923,
9425155106,


Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे