पत्नि पर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी पति गिरफ्तार,जानें कैसे

पत्नि पर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी पति गिरफ्तार कर कराया गया केंद्रीय जेल में निरूद्ध।
             


थाना गोहलपुर में दिनांक 12-2-21 की रात में मालगुजार परिसर के पीछे न्यू नर्मदा नगर में एक महिला को घायल अवस्था में विक्टोरिया अस्पताल ले जाये जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस को जानकारी लगी कि घायल महिला  रंजिता पासी को उपचार हेतु मेडीकल काॅलेज रेफर कर दिया गया है।

मेडिकल काॅलेज पहुची पुलिस को घायल रंजीता पासी उम्र 35 वर्ष निवासी न्यू नर्मदा नगर मालगुजार परिसर के पीछे गोहलपुर ने बताया कि वह अपने घर पर ब्यूटीपार्लर चलाती है उसकी शादी लगभग 10 वर्ष पूर्व अमित पासी निवासी बाई का बगीचा बेलबाग से हुयी थी।उसके 2 बच्चे हैं,उसका पति अमित पासी उसके ब्यूटी पार्लर चलाने एवं उसके चरित्र पर से आये दिन मारपीट कर वाद विवाद करता है।


एक दिन पहले भी मारपीट किया था।दिनांक 12-2-21 को वह अपने घर पर थी घर के बाहर उसका पति अमित पासी गाली गलौज करते हुये उसके चरित्र पर लांछन लगा रहा था।


उसने घर के बाहर निकलकर पति को गाली देने से मना किया तो पति अमित ने तलवारनुमा चाकू से हमला कर उसके पेट में वांये तरफ,वायें पैर के घुटने के नीचे,सिर एंव दोनों हाथ में हत्या करने की नियत से चोट पहुंचा दी।

रिपोर्ट पर धारा 294, 307 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति.पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर द्वारा थाना प्रभारी गोहलपुर आर.के.गौतम के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

                   

गठित टीम के द्वारा घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित करते हुये सरगर्मी से तलाश करते हुये फरार पति अमित उर्फ सुजीत पासी पिता गुलाब पासी उम्र 36 वर्ष निवासी न्यू नर्मदा नगर मालगुजार परिसर के पीछे को पकड़ा गया।


पूछताछ करते हुये घटना में प्रयुक्त तलवारानुमा चाकू जप्त करते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर अमित पासी को न्यायिक अभिरक्षा में केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराया गया है।
                  

उल्लेखनीय है कि पकड़ा गया आरोपी अमित पासी अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध अन्य थानों में भी अपराध पंजीबद्ध है।


आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी गोहलपुर आर.के. गौतम,उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, पी.एस.धुर्वे, लवकुश साकेत, अमित मिश्रा,प्रधान आरक्षक राघवेन्द्र,आरक्षक आशीष तिवारी आशीष असाटी,हुलेश,अंदेश की सराहनीय भूमिका रही।




eaglenews24x7
समस्या आपकी संघर्ष हमारा


नोट:eaglenews24x7न्यूज एवं विज्ञापन के लिये जिले एवं तहसील स्तर पर संवाददाता और ब्यूरो नियुक्त करना है।
9479681930,
975200992,
9425155106,


Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे