भू-माफिया से शासकीय भूमि हुई कब्जा मुक्त,जानें कैसे.........

भू-माफिया से शासकीय भूमि हुई कब्जा मुक्त,जानें कैसे.........


जबलपुर पुलिस एवं प्रशासन की नगर निगम के साथ एक बार फिर मिलकर की गई संयुक्त कार्यवाही।



हिस्ट्रीशीटर बदमाश एवं भू-माफिया सुदर्शन उर्फ मुन्ना सोनकर निवासी गौरैया घाट जिसके विरुद्ध थाना बरेला एवं शहर के अन्य थानों में 21 अपराध पंजीबद्ध हैं।

मध्यप्रदेश शासन द्वारा भू-मफिया राशन की काला बाजारी,मिलावटखोरों,भू-माफियाओं /चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं,दिये गए निर्देशों के तहत पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में आज दिनांक 05.02.2021 को कलेक्टर जबलपुर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में थाना बरेला के गौर चौकी अंतर्गत हिस्ट्रीशीटर बदमाश एवं भू-माफिया सुदर्शन उर्फ मुन्ना सोनकर पिता सुग्गी लाल सोनकर उम्र 60 साल निवासी गौरैया घाट बरेला जिसके विरुद्ध थाना बरेला एवं शहर के अन्य थानों में 21 अपराध पंजीबद्ध हैं जिसके विरुद्धं समय-समय पर 14 बार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।

बिना अनुमति के गौर नदी के क्षेत्र में अपने रैन बसेरा रिसाॅर्ट के सामने अवैध रूप से लाॅन बना लिया गया था तथा समीप ही बिना अनुमति के रिहायशी भवन भी बनाया जा रहा था।नियम विरुद्ध लगभग 9 करोड़ रुपये कीमती 39 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि पर 2 करोड़ की लागत से किये गए निर्माण को किया गया जा रहा है जमींदोज।

उल्लेखनीय है कि हिस्ट्रीशीटर बदमाश एवं भू-माफिया सुदर्शन उर्फ मुन्ना सोनकर पिता सुग्गी लाल सोनकर उम्र 60 साल निवासी गौरैया घाट बरेला के विरुद्ध चोरी,जुआ, सट्टा,आबकारी एवं आर्म्स एक्ट तथा मारपीट के कुल 21 अपराध थाना बरेला एवं शहर के अन्य थानों  में पंजीबंद्ध हैं एवं समय-समय पर 14 बार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है।

विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान एस.डी.एम.दिव्या अवस्थी, एस.डी.एम नमः शिवाय अरजरिया, उप पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण)अपूर्वा किलेदार,नगर पुलिस अधीक्षक केंट भावना मरावी,तहसीलदार प्रदीप कुमार मिश्रा,नायब तहसीलदार नेहा जैन,थाना प्रभारी बरेला सुशील चौहान,थाना प्रभारी गोराबाजार सहदेव राम साहू,प्रभारी गौर चौकी नितिन पाण्डेय पुलिस बल के साथ तथा अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सागर बोरकर नगर निगम के अतिक्रमण अमला के साथ मौजूद हैं।

eaglenews24x7

समस्या आपकी संघर्ष हमारा


नोट:eaglenews24x7न्यूज एवं विज्ञापन के लिये जिले एवं तहसील स्तर पर संवाददाता और ब्यूरो नियुक्त करना है।9479681930,975200992,9425155106


Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे