सट्टे के अड्डे पर क्राइम ब्रांच की रेड,सट्टा लिखते एक सटोरिया पकड़ा गया,जानें कैसे......

सट्टे के अड्डे पर क्राइम ब्रांच की रेड,सट्टा लिखते एक सटोरिया पकड़ा गया।



मौके से फरार मुख्य सटोरिए की तलाश,कब्जे से सट्टा पट्टी, रजिस्टर,केलकुलेटर एवं नगदी 19 हजार 70 रूपये  जप्त।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों तथा क्राईम ब्रांच को संगठित जुआ,सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिण/अपराध गोपाल खांडेल के मार्ग निर्देशन में क्राइम ब्रांच की टीमों के द्वारा जुआ,सट्टा शराब के ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।

दिनाॅक 15-1-21 को  क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा  विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर थाना मदन महल अंतर्गत गंगा सागर एकता चौक में सूरज पटेल के घर पर दबिश देकर कालीमठ मंदिर के पास रहने वाले अमन गुप्ता उम्र 19 वर्ष को सट्टा लिखते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है,अमन गुप्ता के साथ सट्टा लिख रहा मुख्य सटोरिया सूरज पटेल भागने में सफल हो गया,मौके से नगद 19 हजार 70 रूपये एवं सट्टा पट्टी 1 कैलकुलेटर तथा एक रजिस्टर जिसमें सट्टे का हिसाब किताब लिखा हुआ है जप्त किया गया है।थाना मदनमहल में दोनों सटोरियों के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है,मौके से फरार सूरज पटेल की सरगर्मी से तलाश जारी है। 

 

उल्लेखनीय भूमिका-सटोरिए को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार करने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक आर.पी.बर्मन, राधेश्याम दुबे,आरक्षक अमीरचंद दुबे,ओम नारायण सिंह, आनंद तिवारी, महेन्द्र पटेल, रोहित द्विवेदी, अमित,मुकुल गौतम की सराहनीय भूमिका रही।

eaglenews24x7
समस्या आपकी संघर्ष हमारा

नोट:eaglenews24x7न्यूज एवं विज्ञापन के लिये जिले एवं तहसील स्तर पर संवाददाता और ब्यूरो नियुक्त करना है।9479681930,9752009923


Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे