सैनी ने किया किसानों के लिए ऐतिहासिक प्रदर्शन प्रशासन भी दंग,जानें कैसे.....

सैनी ने किया किसानों के लिए ऐतिहासिक प्रदर्शन प्रशासन भी दंग।


जबलपुर -भारतीय किसान यूनियन(सर्व) के प्रदेश अध्यक्ष सम्मति सैनी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की जबलपुर जिला में किसानों ने सैकड़ों ट्रैक्टर रैली के रूप में निकालकर प्रदर्शन किया।

किसान विरोधी वाले कानून बिलों के उद्देश्य था,सैनी ने बताया कि लगातार किसानों के साथ अत्याचार किया जा रहा है किसान केंद्र की इस नीति से बेहद परेशान है जिसका विरोध आज पहली बार मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में देखा गया।    

प्रशासन भी दंग मध्यप्रदेश में पहला किसान ऐतिहासिक प्रदर्शन देखकर प्रशासन दंग रह गया 500 से ऊपर ट्रैक्टर एवं 5 किलोमीटर से अधिक जाम के काफिले को देखकर एवं किसानों की उबाल को देखकर पुलिस प्रशासन को अतिरिक्त थानों की पुलिस बुलानी पड़ी एवं वाटर केनंन  को भी बुलाया गया।एसडीएम को नहीं दिया ज्ञापन मौजूद स्थान पर किसानों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि प्रशासन द्वारा एसडीएम को भेजकर ज्ञापन लेने के लिए कहा गया परंतु किसान का उबाल देखकर और गुस्सा देखकर किसानों ने साफ कहा कि ज्ञापन एसडीएम को नहीं दिया जाएगा।तब एसडीएम द्वारा माननीय कलेक्टर महोदय को स्थान पर बुलाना पड़ा तब तक किसानों द्वारा दीनदयाल चौक पर एकत्रित जगह पर धरना दिया गया जब कलेक्टर महोदय आए उनको ज्ञापन देकर किसानों का गुस्सा शांत हुआ।

कई बार पुलिस से हुई झड़प कई बार पुलिस और किसानों के बीच में झड़प हुई क्योंकि प्रशासन ऐसे बल एवं किसानों के ऐतिहासिक रैली को लेकर खुद दंग रह गया था।ट्रैक्टरों की लगी लंबी लाइन दिल्ली के आह्वान पर सोमवार सुबह से ही कटंगी बाईपास में सैकड़ों ट्रैक्टर लेकर किसान नेता अपने समर्थकों के साथ पहुंचे ट्रैक्टर में केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कानून का काला कानून निरूपित करते हुए उसे वापस लिए जाने के नारे लिखे हुए बैनर पोस्टर लगाए गए थे।

बाईपास में दोनों की लंबी लाइन लगी हुई थी सुरक्षा के में भारी पुलिस बल मौजूद मौके पर तैनात किया गया था।कलेक्टर की अनुमति नहीं दी थी दीन दयाल में सौंपा ज्ञापन जानकारी अनुसार किसान ट्रैक्टर रेली पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत सोमवार को कटंगी बाईपास से विशाल दिल्ली लेकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने का घेराव करने वाली थी।

लेकिन प्रशासन ने कलेक्टर तक जाने की अनुमति नहीं दी जिसके बाद ट्रैक्टर कटंगी बाईपास से प्रारंभ होकर दीनदयाल चौक पहुंची जहां राष्ट्रपति के नाम प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया आज के इस कार्यक्रम में किसान नेता गुड्डू उपाध्याय,सोनू दुबे,मनीष पटेल,सुमित यादव बालकिशन पटेल,सतीश पटेल,श्याम सुंदर यादव,प्रसाद सिंह,अखिलेश पटेल रंजीत यादव नरेश दीक्षित शिवेंद्र तिवारी सतीश यादव अरविंद ठाकुर रंजीत पटेल,संतोष राजपूत,घनश्याम पटेल,तुलसी कुशवाहा,सीताराम कुशवाहा, मदन पांडे करण सिंह मनजीत सिंह संजय तिवारी रामकेश पटेल मनोज पहलवान अंकित पटेल,आदि उपस्थित थे।

eaglenews24x7
समस्या आपकी संघर्ष हमारा
नोट:eaglenews24x7न्यूज एवं विज्ञापन के लिये जिले एवं तहसील स्तर पर संवाददाता और ब्यूरो नियुक्त करना है।
9479681930,9752009923

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे