जबलपुर ऑडनेंस फैक्ट्री खमरिया की स्पेशल टीम का कारनामा।50हजार बमों को धमाकों से उड़ाया झांसी से 30एमएम एडन सेल डिस्पोजल कर बस द्वारा आज जबलपुर लौटे दो ढाई साल पहले जिन बमों को डिस्पोजल करते वक्त आयुष कर्मी खमरिया के एक कर्मचारी की जान चली गई।ऐसे ही 50 हजार बमों को उसी निर्माणी के महारथियों ने धमाकों से उड़ा दिया झांसी में 4 दिनों तक चले डिस्पोजल को पूरा करने के बाद टीम वापस लौट आई।
महकमे के साथ प्रशासन था, सीना भी थक से चौड़ा है।
आयुध निर्माणी खमरिया के जीएम रविकांत की ओर से आधा दर्जन विशेष को विशेषज्ञों की स्पेशल टीम को 30mm एडन सेल के डिस्पोजल की जिम्मेदारी सौंपते हुए बबीना झांसी रवाना किया गया।

इसमें ठीक पहले उन्हीं बमों को डिस्पोजल के दौरान पुलवामा में एक ओ एफ के कर्मी धर्मवीर की मौत हो गई थी,और एक चार्जमैन गंभीर रूप से घायल हुआ था इसके बावजूद टीम ने हिम्मत नहीं हारी और चीफ सेफ्टी ऑफिसर कैलाश चंद्र के नेतृत्व के महज 4 दिनों के भीतर पूरे आउटडेटेड असले को डिस्पोजल कर दिया टीम में प्रभात जायसवाल राकेश पासवान कुणाल पटेल सहित आधा दर्जन कर्मी शामिल रहे।

बस से रवाना हुए थे आज बस से वापस लौटे जिनका खमरिया कर्मचारियों ने स्वागत किया।
eaglenews24x7
समस्या आपकी संघर्ष हमारानोट:eaglenews24x7न्यूज एवं विज्ञापन के लिये जिले एवं तहसील स्तर पर संवाददाता और ब्यूरो नियुक्त करना है।9479681930,9752009923
Tags
Jabalpurcity Top