
एक भारत-श्रेष्ठ भारत की बहुत सुंदर तस्वीर आज यहां दिख रही है,जानें कैसे.........
भाइयों और बहनों,रेलवे के तेज़ी से आधुनिकीकरण का एक बड़ा कारण रेलवे मैन्युफक्चरिंग और रेलवे टेक्नॉलॉजी में आत्मनिर्भरता पर हमारा बल है,हमारा फोकस है।बीते सालों में इस दिशा में जो काम हुआ, उसका परिणाम अब धीरे-धीरे-धीरे हमारे सामने दिख रहा है।अब सोचिए, अगर हम भारत में हाई हॉर्स पावर के इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव नहीं बनाते, तो क्या दुनिया की पहली डबल स्टैक लॉन्ग हॉल कंटेनर ट्रेन क्या भारत चला पाता ?आज भारत में ही बनी एक से एक आधुनिक ट्रेनें भारतीय रेल का हिस्सा हैं।
भाइयों और बहनों,आज जब भारतीय रेल के Transformation की तरफ हम आगे बढ़ रहे हैं,तो Highly Skilled Specialist Manpower और Professionals भी बहुत ज़रूरी हैं।वडोदरा में भारत की पहली Deemed Railway university की स्थापना के पीछे यही मकसद है।रेलवे के लिए इस प्रकार का उच्च संस्थान बनाने वाला भारत दुनिया के गिने-चुने देशों में से एक है।रेल ट्रांसपोर्ट हो,मल्टी डिसीप्लिनरी रिसर्च हो,ट्रेनिंग हो, हर प्रकार की आधुनिक सुविधाएं हो,ये सारी चीजें यहां उपलब्ध कराई जा रही हैं।20 राज्यों के सैकड़ों मेधावी युवा भारतीय रेल के वर्तमान और भविष्य को बेहतर बनाने के लिए खुद को प्रशिक्षित कर रहे हैं।यहां होने वाले Innovations और Research से भारतीय रेल को आधुनिक बनाने में और मदद मिलेगी।भारतीय रेल भारत की प्रगति के ट्रैक को गति देती रहे, इसी कामना के साथ फिर से गुजरात सहित पूरे देश को इन नई रेल सुविधाओं के लिए बहुत-बहुत बधाई।और सरदार साहब को एक भारत-श्रेष्ठ भारत का उनका जो सपना था,जब हिन्दुस्तान के कोने-कोने से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की इस पवित्र धरा पर देश की भिन्न- भिन्न भाषाएं,भिन्न-भिन्न वेश वाले लोगों का आना-जाना बढ़ेगा, तो देश की एकता का वो दृश्य एक प्रकार से नित्य वहां लघु भारत हमें दिखाई देगा।आज केवड़िया के लिए बड़ा विशेष दिवस है।देश की एकता और अखंडता के जो निरंतर प्रयास चल रहे हैं,उसमें एक नया अध्याय है।मैं फिर एक बार सबको बहुत-बहुत बधाई देता हूँ !
eaglenews24x7
Author Details
Eagle news24x7 is India's Top newsportal. We provide you with the latest news and videos straight from the Media industry.