बाछड़ा समुदाय के छात्र छात्राओं को दी जाएगी एक माह की ट्रेनिंग,जानें कैसे.....…

मंत्री हरदीप सिंह डंग ने पुलिस भर्ती की निःशुल्क ट्रेनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


बाछड़ा समुदाय के छात्र छात्राओं को दी जाएगी एक माह की ट्रेनिंग।

नवीन एवं नवकरणीय,पर्यावरण मंत्री हरदीपसिंह डंग ने आज मंदसौर में पुलिस भर्ती की निःशुल्क ट्रेनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इसमें बाछड़ा समुदाय के छात्र-छात्राओं को एक माह की ट्रेनिंग दी जाएगीं।उन्होंने कहा कि जीवन में कोई सा भी काम मुश्किल नहीं होता है।उसको करने के लिए प्रबल इच्छा शक्ति होना चाहिए।एक समय था जब मेरा भी उद्देश्य,इंडियन आर्मी जॉइन करने का था।लेकिन आज हम राजनीति के माध्यम से देश सेवा कर रहे हैं।देश सेवा के अनेक अवसर मिलते हैं।हमें भी भगत सिंह,चंद्रशेखर आजाद, लाला लाजपत राय,महाराणा प्रताप,वीर शिवाजी की तरह कार्य करने चाहिए।यह लोग ऐसे साहसी एवं वीर हुवे हैं।उन्होंने शत्रु के लक्ष्य को चकनाचूर कर दिया।दुश्मन कितना भी मजबूत था, उसे चैन की नींद नहीं सोने दी।


eaglenews24x7
समस्या आपकी संघर्ष हमारा

नोट:eaglenews24x7न्यूज एवं विज्ञापन के लिये जिले एवं तहसील स्तर पर संवाददाता और ब्यूरो नियुक्त करना है।

9479681930,9752009923

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे