अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही में कोई कोताही नहीं बरतें।जानें कैसे...

अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही में कोई कोताही नहीं बरतें-डॉ नरोत्तम मिश्रा(गृह मंत्री)

सिंगरौली में गृह मंत्री ने रीवा जोन की कानून-व्यवस्था की समीक्षा की-

भोपाल : बुधवार, दिसम्बर 2, 2020, 19:08 IST


गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सिंगरौली में रीवा जोन के पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने में कोई कोताही नहीं बरती जाये। उन्होंने कहा कि कोई कितना भी बड़ा अपराधी या रसूखदार क्यों न हो, बचने न पाये। समीक्षा बैठक में रीवा जोन के सिंगरौली, सीधी, रीवा एवं सतना के पुलिस अधीक्षक व आला अधिकारी मौजूद थे।


मंत्री डॉ. मिश्रा ने कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कानून-व्यवस्था की गहन समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देशित किया कि चिट फण्ड कंम्पनियो के विरूद्ध कार्यवाही कर गरीबों की जमा राशि कंम्पनियो से वापस लौटाया जाना सुनिश्चित करें। अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम में दर्ज प्रकरणों में फरियादी एवं अन्य पीड़ितों को प्रदान की जाने वाली राहत राशि समय-सीमा मे उपलंब्ध कराने के निर्देश भी दिये गये। डॉ. मिश्रा ने कहा कि महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए जिलों मे सख्त कार्यवाही करें।


गृह मंत्री ने कहा कि पुलिस विवेचना मे लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें। सीएम हेल्प लाइन में दर्ज शिकायतों के त्वरित निराकरण में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सिंगरौली पुलिस-प्रशासन की सराहना की। उन्होंने जोन के अन्य जिलों के अधिकारियों को अनुसरण कर शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिये।


बैठक में सीधी-सिंगरौली सांसद रीति पाठक, सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य, चितरंगी विधायक अमर सिंह, देवसर विधायक सुभाष रामचरित वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष अजय पाठक, एडीजीपी अन्वेष मंगलम और आईजी रीवा जोनउमेश जोगा उपस्थित रहे।


जिले के 2 थानों में 'एफआईआर-आपके द्वार'' प्रारंभ होगी।


गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बैठक में बताया कि शीघ्र ही सभी जिलों के 2-2 थानों में 'एफआईआर-आपके द्वार'' की व्यवस्था की जायेगी। अभी एक-एक थाने में उक्त व्यवस्था का संचालन किया जा रहा है।


eaglenews24x7
समस्या आपकी संघर्ष हमारा


नोट:eaglenews24x7न्यूज के लिये जिले एवं तहसील स्तर पर संवाददाता और ब्यूरो नियुक्त करना है।
9479681930,9752009923

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे