मोबाइल पर बात करना पड़ेगा महंगा। जानने के लिये पढ़े पूरी खबर.........

आज के समय में आमनागरिक हो गये हैं लापरवाह क्या यह सही है.…........


एक कदम यातायात पुलिस का जबलपुर शहर के आमनागरिको के लिये।


संजय अग्रवाल यातायात(ASP)का कहना है। यातायात पुलिस के द्वारा आमनागरिको के लिये जो जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।



उस अभियान के चलते आमनागरिको में जागरूकता आयी है जो आमनागरिक लापरवाही बर्तेगें ठीक तरह से यातायात के नियमों का  पालन नहीं करें।उनके के लिये दिनांक 30/11/2020 से 02/12/2020 तक तीन दिवसीय कार्यक्रम नगर निगम चौक तीन पत्ती एवं शहर की अलग-अलग जगह पर आयोजित किया जा रहा है।


जो भी चार पहिया वाहन को चलाते समय सीट बेल्ट को नही लगायेंगे एवं चार पहिया वाहन और दो पहिया वाहन को चलाते समय मोबाइल पर बातें करेंगे एवं कोविड-19 की गाईडलाइन का पालन नहीं करेंगें।उन लापरवाह आमनागरिको के लिये होगी चालानी प्रक्रिया।

जो आमनागरिक अपनी गाड़ी की नं प्लेट को सरकारी नियमानुसार से नही लगायेंगें तो वो भी हो जाये सतर्क।

यातायात पुलिस का मुख्य उद्देश्य है कि आमनागरिक सतर्क रहे।ठीक तरह से यातायात के नियमों का पालन करें,और खुद जागरूक हो एवं दूसरो को जागरूक करें।इसी तरह की चालानी प्रीतिक्रिया से बचे।


eaglenews24x7
समस्या आपकी संघर्ष हमारा

नोट:eaglenews24x7न्यूज के लिये जिले एवं तहसील स्तर पर संवाददाता और ब्यूरो नियुक्त करना है।

9479681930,9752009923







Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे