जोधपुर नगर निगम दक्षिण में BJP को स्पष्ट बहुमत, उत्तर में कांग्रेस जीती


नई दिल्ली | राजस्थान के जयपुर, जोधपुर और कोटा के 6 नगर निगम के हुए चुनाव नतीजे आने लगे हैं. राज्य के छह निगमों के 560 वार्डों के पार्षद सीटों पर 2238 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है. कांग्रेस और बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए भी निगम का चुनाव साख का सवाल है. जोधपुर नगर निगम दक्षिण में बीजेपी को बहुमत मिल गया है. 80 सदस्यीय नगर निगम में पार्टी को 41 सीटों पर कामयाबी मिली है वहीं कांग्रेस को 23 सीटों पर संतोष करना पड़ा. तीनों नगर निगमों के लिए 1 नवंबर को मतदान हुए थे.
कोटा दक्षिणः वार्ड नंबर 33 से कमलकांत जीते
वार्ड नंबर-33 से कांग्रेस के कमलकान्त जीते
वार्ड नंबर-29 से धनराज चेची जीते
वार्ड नंबर-30 से मोहनलाल नंदवाना जीते
वार्ड नंबर-32 से बीजेपी के आरडी वर्मा जीते
वार्ड नंबर-7 से बीजेपी के सोनू भील को मिली कामयाबी
वार्ड नंबर-34 से बीजेपी की असमा खान जीतीं 
वार्ड नंबर-31 निर्दलीय प्रत्याशी ओम गुंजल जीते

कोटा उत्तर में कांग्रेस को 29 सीटों पर मिली जीत
वार्ड नंबर-3 कांग्रेस की जमुना बाई जीती
वार्ड नंबर-4 कांग्रेस के अजय सुमन जीते 
वार्ड नंबर-5 कांग्रेस के रफीक अहमद जीते 
वार्ड नंबर-6 बीजेपी के नंदकिशोर जीते
वार्ड नंबर-7 बीजेपी के ज्ञानेंद्र सिंह जीते
वार्ड नंबर-8 कांग्रेस के राजेंद्र कुमार जीते 
वार्ड नंबर-9 कांग्रेस के शीतल प्रकाश मीणा जीते 
वार्ड नंबर-10 से यूनुस बब्बू विजयी
वार्ड नंबर-13 से निर्दलीय भगवती देवी जीतीं

जोधपुर नगर निगम उत्तर में कांग्रेस को मिली जीत
जोधपुर नगर निगम उत्तर के चुनावों में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. 80 सदस्यों में वाली जोधपुर नगर निगम उत्तर में कांग्रेस को 39 सीटों पर कामयाबी मिली है जबकि बीजेपी 14 सीटों पर सिमट गई. यहां 5 निर्दलीय उम्मीदवरों को जीत मिली है. 

जोधपुर नगर निगम दक्षिण में बीजेपी को बहुमत
जोधपुर नगर निगम दक्षिण में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बहुमत मिल गया है. 80 सदस्यीय नगर निगम में पार्टी को 41 सीटों पर कामयाबी मिली है. वहीं कांग्रेस को 23 सीटों पर संतोष करना पड़ा है. निर्दलीय उम्मीदवारों को 6 सीटों पर जीत मिली है.

हैरिटेज जयपुर का नया गठन
पिछले नगर निगम चुनावों में जयपुर में एक ही नगर निगम था, जिसमें कुल 91 वार्ड आते थे. इनमें से 41 वार्ड पांच विधानसभा क्षेत्र सिविल लाइंस, किशनपोल, आदर्श नगर के वार्डो का नया सीमांकन करते हुए नगर निगम हैरिटेज जयपुर का गठन किया गया है, जिसमें कुल 100 वार्ड बनाए गए हैं. पिछले साल की तुलना में इन 41 वार्ड में कुल मतदान 60.05 फीसदी वोटिंग हुई थी.

जयपुर में हुआ था कम मतदान
राजस्थान के 3 नगर निगमों में हुए चुनाव मे करीब 62 % से ज्यादा मतदाताओं ने वोट डाले हैं. सबसे ज्यादा कोटा उत्तर में 65 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो कि पिछली बार से ज्यादा है. जोधपुर उत्तर में 62.44 प्रतिशत मतदान हुआ, मगर सबसे कम जयपुर हेरिटेज में 57.42 फीसदी मतदान हुआ.

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे