गुर्जर आंदोलन : सातवें दिन 23 ट्रेन हुईं डायवर्ट और 6 करानी पड़ी कैंसल


आगरा | गुर्जर आंदोलन के चलते लगातार सातवें दिन रेलवे के वेस्टर्न रूट की अप/डाउन की 23 ट्रेन आगरा से होकर गुजरीं। भरतपुर के पास दिल्ली-मुंबई रूट पर बैठे गुर्जर समाज के हजारों लोग शनिवार को भी पटरियों पर डटे रहे। इस वजह से शनिवार को टिकट कैंसिल होने का सिलसिला भी जारी रहा। टिकट कैंसिल होने से रेलवे को गुर्जर आंदोलन की वजह से लगातार बड़ा नुकसान हो रहा है। शनिवार छह ट्रेनों को रेलवे ने निरस्त भी किया।

शनिवार को अपनी मांगों को लेकर गुर्जर समाज ने भरतपुर के पास पटरियों पर कब्जा बरकरार रखा। इसके चलते लगातार सातवें दिन रेलवे को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मथुरा से भरतपुर होते हुए कोटा की ओर जाने वाली अप/डाउन की छह ट्रेनों को जहां निरस्त करना पड़ा, वहीं 23 ट्रेनों को आगरा कैंट/आगरा फोर्ट से डायवर्ट करके गुजरना पड़ा। भरतपुर और आसपास के स्टेशनों पर उतरने वाले यात्री निकटतम स्टेशन पर उतरकर बस अथवा टैक्सी से घरों को रवाना हुए।

250 से अधिक ने रद्द कराए रिजर्वेशन
गुर्जर आंदोलन के चलते डायवर्ट हो रहीं ट्रेनों में शनिवार को 250 से अधिक लोगों ने रिजर्वेशन रद्द करा दिए। लोगों का कहना है कि आंदोलन के चलते किसी भी तरह की हिंसा की आशंका पर उन्होंने रिजर्वेशन रद्द कराए हैं। आगरा कैंट स्थित रिजर्वेशन सेंटर सहित राजामंडी, आगरा फोर्ट के रिजर्वेशन सेंटरों सहित ऑनलाइन भी रिजर्वेशन रद्द हुए।

गुर्जर आंदोलन के चलते शनिवार को भी अप/डाउन की 23 ट्रेनों को आगरा कैंट व आगरा फोर्ट से गुजारा गया। जबतक ट्रैक बाधित रहेगा, आगरा से होकर ही अधिकांश ट्रेन गुजरेंगी। यात्रियों को असुविधा न हो, इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है। - आशुतोष सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक

इन ट्रेनों के बदले रूट
- 02416 नई दिल्ली-इंदौर स्पेशल आगरा कैंट-बांदीकुई-जयपुर- सवाईं माधोपुर होते हुए
- 02415 इंदौर-नई दिल्ली स्पेशल सवाईं माधोपुर-जयपुर-बांदीकुई-आगरा कैंट होते हुए
- 02244 बांद्रा-कानपुर स्पेशल को सवाईं माधोपुर-जयपुर-बांदीकुई-आगरा फोर्ट होते हुए
- 09038 गोरखपुर-बांद्रा आगरा फोर्ट-भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर-सवाईं माधोपुर होते हुए
- 09076 रामनगर-बांद्रा आगरा फोर्ट-भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर-सवाईं माधोपुर होते हुए
- 09448 पटना-अहमदाबाद आगरा फोर्ट-भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर-सवाईं माधोपुर होते हुए
- 02948 पटना-अहमदाबाद आगरा फोर्ट-भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर-सवाईं माधोपुर होते हुए
- 02431 त्रिवेंद्रम-नई दिल्ली राजधानी नागदा-बीना-झांसी-आगरा कैंट-मथुरा होते हुए
- 09047 बांद्रा-निजामुद्दीन नागदा-बीना-झांसी-आगरा कैंट-मथुरा होते हुए
- 02953 मुंबई सेंट्रल-निजामुद्दीन राजधानी नागदा-बीना-झांसी-आगरा कैंट-मथुरा होते हुए
- 02903 मुंबई सेंट्रल-अमृत्तसर नागदा-बीना-झांसी-आगरा कैंट-मथुरा होते हुए
- 09041 बांद्रा-गाजीपुर सवाईं माधोपुर-जयपुर-बांदीकुई-आगरा फोर्ट होते हुए
- 09037 बांद्रा-गोरखपुर सवाईं माधोपुर-जयपुर-बांदीकुई-आगरा फोर्ट होते हुए
- 09451 गांधीधाम-भागलपुर सवाईं माधोपुर-जयपुर-बांदीकुई-आगरा फोर्ट होते हुए
- 02414 निजामुद्दीन-मडगांव स्पेशल मथुरा-आगरा कैंट-झांसी-बीना-नागदा होते हुए
- 02904 गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस मथुरा-आगरा कैंट-झांसी-बीना-नागदा होते हुए
- 02926 पश्चिम एक्सप्रेस नागदा- बीना-झांसी-आगरा कैंट-मथुरा होते हुए
- 02903 गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस नागदा- बीना-झांसी-आगरा कैंट-मथुरा होते हुए
- 02953 मुंबई राजधानी एक्सप्रेस नागदा- बीना-झांसी-आगरा कैंट-मथुरा होते हुए
- 09040 अवध एक्सप्रेस आगरा फोर्ट-बांदीकुई-जयपुर-सवाईं माधोपुर होते हुए
- 09039 अवध एक्सप्रेस सवाईं माधोपुर-जयपुर-बांदीकुई-आगरा फोर्ट होते हुए
- 02925 पश्चिम एक्सप्रेस नागदा- बीना-झांसी-आगरा कैंट-मथुरा होते हुए
- 02954 अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस आगरा कैंट-झांसी-बीना-नागदा होते हुए

यह ट्रेन हुईं निरस्त
- 02059 कोटा-निजामुद्दीन जन शताब्दी एक्सप्रेस
- 02060 निजामुद्दीन-कोटा जन शताब्दी एक्सप्रेस
- 02401 कोटा-देहरादून एक्सप्रेस
- 02402 देहरादून-कोटा एक्सप्रेस
- 09803 कोटा-माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस
- 02888 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनमए एक्सप्रेस

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे