एनजीओ के सहयोग से पाटन में चलाया गया रोको-टोको अभियान


जबलपुर, कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के नेतृत्व एवं रेडक्रॉस सोसायटी जबलपुर के संयोजन में राजस्व विभाग पाटन, नगर परिषद पाटन एवं नम्रता शिक्षा एवं पुनर्वास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आज सिविल कोर्ट चौराहा पाटन पर रोको टोको अभियान चलाया गया।

इसके तहत पाटन चौराहे पर लोगों को रोककर मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग की महत्वता को समझाते हुए 11 लोगों पर 1100 रुपए की चालानी कार्यवाही की गई एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने पर 01 दुकान को सील किया गया।

संस्था नम्रता शिक्षा एवं पुनर्वास परिषद द्वारा 50 लोगों को निशुल्क मास्क उपलब्ध कराए गए एवं मास्क सैनिटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लोगों को प्रेरित किया गया

कार्यक्रम में तहसीलदार पाटन प्रमोद चतुर्वेदी जी नगर परिषद सीएमओ श्रीकांत पाटर जी संस्था सचिव नितिन विश्वकर्मा, श्री बाजपेई जी दीपेश बबेले जी एवं एनसीसी के 9 कैडेट्स, नगर परिषद से गिरिराज यादव नरेश प्यासी अर्जुन त्रिपाठी छोटे लाल लोधी एवं नम्रता पुनर्वास के सहयोगी पंकज विश्वकर्मा सारांश जैन नयन जैन आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे