इंसान से मिंक में पहुंचा कोरोना वायरस, अमेरिका में 10 हजार की मौत


उटाह। अमेरिका के उटाह और विस्कॉन्सिन में 10 हजार उदबिलावों (मिंक) की मौत हो गई है। ये उदबिलाव कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मारे गए हैं। उटाह में 8 हजार जबकि विस्कोन्सिन में दो हजार उदबिलाव मारे गए हैं। ये आकार में छोटे होते हैं लेकिन इसके शरीर पर रेश्मी बाल होते हैं। इनके बालों पर छर्रेदार किस्म के डिजाइन बने होते हैं। उटाट में जानवरों के डॉक्टर डीन टेलर ने बताया कि इन दोनों प्रांतों में जानवरों में कोरोना वायरस का पहला मामला अगस्त में आया था। यहां जुलाई महीने में पहली बार फार्म वर्कर्स को कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला और जिनसे यह जानवरों में भी फैल गया। डॉ. डीन ने एक चैनल से बातचीत में बताया कि रिसर्च के शुरूआती चरणों में यह पता चलता है कि वायरस इंसान से जानवरों में गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक ऐसा कोई भी मामला ऐसा नहीं आया है, जिसमें कोई केस जानवरों से इंसान में कोरोना वायरस पहुंचा हो। डॉ. डीन ने बताया कि हम यहां कोरोना वायरस के मामलों पर बहुत बारीकी से नजर रख रहे हैं और यह देख पा रहे हैं कि कोविड-19 का कोई भी मामला जानवरों से इंसानों में नहीं गया, जबकि इसके उलट यह हुआ है कि इंसानों से जानवर जरूर संक्रमित हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह अनुभव होता है कि यह दिशाहीन मार्ग है। इस मामले की जांच जारी है। गौरतलब है कि मिंक में कोरोना वायरस का पहला संक्रमण अमेरिका के उटाह में ही हुआ है। विस्कोन्सिन स्थित कृषि विभाग के प्रवक्ता केविन हॉफमैन ने कहा कि विस्कोन्सिन में करीब 2000 मिंक की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है। इस बारे में पड़ताल जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे