सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, मप्र के सभी लोगों को मिलेगा कोरोना का टीका मुफ्त


भोपाल । तमिलनाडु और बिहार के बाद अब मप्र वासियों को भी कोविड-19 की वैक्सीन मुफ्त में लगेगी। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दी है। शिवराज ने लिखा है कि, मेरे प्रदेशवासियों, कोविड-19 से जनता को बचाने के लिए हमने अनेक प्रभावी कदम उठाए हैं। आज यह पूरी तरह से नियंत्रित है। भारत में कोरोना की वैक्सीन तैयार करने का कार्य तेजी से चल रहा है, जैसे ही वैक्सीन तैयार होगी, मध्य प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को वह मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, जिसके के लिए भाजपा और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। यही नहीं, इस दौरान दोनों पार्टी के नेताओं की बदजुबानी भी खुलकर सामने आ रही है। इस बीच, सीएम शिवराज ने प्रदेशवासियों को कोरोना टीका मुफ्त में देने का ऐलान कर मास्टरस्ट्रोक खेला है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे