मिशन मास्क अभियान के समापन पर लोगों को दिलाया कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का संकल्प



जबलपुर, रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वाधान में ग्लोबल केयर फाउंडेशन एवं सिविल डिफेंस द्वारा "मिशन मास्क - जबलपुर जीतेगा, कोरोना हारेगा" अभियान के समापन पर आज रविवार को दारुल उलूम अहले सुन्नत के सामने ठक्कर ग्राम वार्ड में लोगों को जागरूक करने कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मौजूद लोगों को जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव आशीष दीक्षित ने कोरोना के संक्रमण से बचाव के उपायों को अपनाने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर संस्था द्वारा 200 मास्क का वितरण भी किया गया । इसी के साथ लोगों को फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करने की समझाइश दी गई तथा सर्दी-खांसी, बुखार और साँस लेने में तकलीफ होने पर निकट के फीवर क्लिनिक जाकर चेकअप कराने की सलाह दी गई । कार्यक्रम में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य एवं सिविल डिफेंस के वार्डन सुनील गर्ग, ग्लोबल केअर फाउंडेशन के सचिव शाहनवाज अहमद, इक़रार अंसारी(फैज़ान), हाजी मोहम्मद आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे