पीड़ित परिवार का नहीं अधिकारियों का नार्को टेस्‍ट कराए सरकार : अखिलेश


लखनऊ । हाथरस में दलित समुदाय की महिला के साथ कथित सामूहिक दुष्‍कर्म और उसकी मौत के मामले में भाजपा सरकार के वादी और प्रतिवादी सभी पक्षों का नार्को और पॉलीग्राफी टेस्‍ट कराए जाने के फैसले पर समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है। अखिलेश ने ट्वीट किया हाथरस कांड में मृतका के परिजनों का नहीं बल्कि उन अधिकारियों का नार्को टेस्‍ट होना चाहिए, जिन्‍होंने इस कांड को अंजाम दिया। जिससे यह सच उजागर हो सके कि उन्‍होंने किसके 'महा-आदेश' पर ऐसा किया। अखिलेश ने लिखा असली गुनहगार कितनी भी परतें ओढ़ लें लेकिन एक दिन सच सामने आ जाएगा और आज की सत्‍ता का राज जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे