गांधी जयंती पर किसानों का हल्लाबोल, पंजाब में रेल रोको अभियान, दिल्ली तक घेराव


दिल्ली, केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि विधेयकों को लेकर किसानों का गुस्सा अभी थमा नहीं है. देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है. शुक्रवार को पंजाब में किसानों के द्वारा रेल रोको अभियान जारी रहेगा, साथ ही उत्तर प्रदेश, दिल्ली के आसपास के इलाकों में भी विरोध होगा. किसानों की मांग है कि सरकार MSP देने की बात बिल में शामिल करे.तीन अक्टूबर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब में प्रदर्शन में शामिल होंगे. पंजाब से दिल्ली तक ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी, जिसमें राहुल गांधी, कैप्टन अमरिंदर के साथ शामिल होंगे. हालांकि, हरियाणा ने पहले ही कह दिया है कि वो अपने यहां ये रैली नहीं घुसने देगा.
पंजाब के अलग-अलग इलाकों में किसान सड़कों और रेल की पटरी पर बैठे हुए हैं. यहां कई जगह ट्रेन सर्विस रोक दी गई है. बीते दिन भी अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान सुखबीर बादल, हरसिमरत कौर को हिरासत में लिया गया था.

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे