महिला कांग्रेस ने योगी आदित्यनाथ एवं शिवराज सरकार का पुतला फूंका


ग्वालियर| महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मांढवी चैहान के निर्देशानुसार उत्तरप्रदेश के हाथरस में हुई गुडिया के साथ हिंसक घटना एवं पुलिस द्वारा राहुल गांधी जी एवं प्रियंका गांधी जी के साथ अमानवीय व्यवहार किये जाने पर ग्वालियर जिला महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश महासचिव रुचि ठाकुर गुप्ता के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालाकर योगी आदित्यनाथ एवं शिवराज सरकार का पुतला दहन किया। साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एसडीएम को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान प्रदेश महासचिव रुचि ठाकुर ने कहा कि देश और प्रदेश में जिस प्रकार से महिलाओं को लेकर हिंसात्मक माहौल बना हुआ है, इससे हम सभी महिलाएं चिंतित हैं। मध्यप्रदेश में जबलपुर, खरगोन, गाडरवारा जैसी घटनाएं लगातार घटित हो रहीं हैं। ग्वालियर की महिलाएं प्रदेश में हो रहीं इन घटनाओं से स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहीं हैं। ग्वालियर महिला कांग्रेस की प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से यह मांग है कि ग्वालियर की प्रत्येक महिला की सुरक्षा के लिए सजग रहे ताकि सभी महिलाएं स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रुप से इब्राहिम पठान जी (कार्यवाहक जिलाअध्यक्ष ), कैलाश चावला (ब्लॉक अध्यक्ष), विभा डागौर (प्रदेश प्रभारी-आईटीसेल), महबूब खां चेन वाले (पूर्व मेला संचालक), तरुण यादव (अध्यक्ष-आईटी सेल), धर्मेन्द्र जैन (मण्डलम अध्यक्ष), आनंद जिझौतिया (जिला सचिव-सेवादल), भैयालाल भटनागर, पूरन सिंह कुशवाह, राजू बाथम, जुल्फकार अब्दुल रज्जाक खान, रचना कुशवाह (जिला अध्यक्ष पिछडा वर्ग महिला प्रकोष्ठ), निशा मिर्जा (जिलाध्यक्ष-सेवादल), निधि ‘ार्मा (प्रदेश सचिव), रामू ‘ार्मा, पुष्पा जखौदिया, मनोरमा चैहान, रामवती सविता, इंदो बाई, मालती खटीक, ललिता कुशवाह, लक्ष्मी झा, अरुणा गुप्ता आदि ‘ाामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे