आटो चालक के साथ मारपीट के वायरल वीडियो के 2 आरोपी गिरफ्तार

आटो चालक के साथ मारपीट के वायरल वीडियो के 2 आरोपी गिरफ्तार , फरार 2 आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने किया 10-10 हजार रूपये का ईनाम उद्घोषित

थाना अधारताल अपराध क्रमांक 973/2020 धारा 294,323,307,34 भा.द.वि.

नाम पता गिरफ्तार आरोपी- 

1- अक्षय शिवहरे पिता नरेश शिवहरे उम्र 21 वर्ष निवासी साई विहार कालोनी सुहागी अधारताल

2- मनोज दुबे पिता बालेन्द्र कुमार दुबे उम्र 28 वर्ष निवासी लालमाटी घमापुर

थाना अधारताल में दिनांक 12.10.2020 के दोपहर लगभग 12ः30 बजे चांदमारी तलैया टेस्टिंग रोड निवासी अजीत विश्वकर्मा उम्र 23 वर्ष ने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह आटो चलाता है दिनांक 11.10.2020 की शाम लगभग 04ः15 बजे कंचनपुर बम बम किराना के पास से आटो क्र0 एमपी 20 एलबी 2370 में लोहे की सेंट्रिंग की प्लेट लोड करके लालमाटी अपने घर जा रहा था। शोभापुर ब्रिज के नीचे साईड रोड से अपना आटो लेकर जैसे ही पहुंचा उसी समय सामने से एक्टिवा में दो महिलायें आ रही थी जिनके एक्टिवा में उसके आटो की टक्कर लग गई जिससे दोनों महिलायें गिर गई थी। उसी समय पीछे से लाल रंग की फोर व्हीलर आई उसमें से दो लोग जिसमें एक का नाम अभिषेक उर्फ गुड़ी दुबे तथा दूसरे का नाम चंदन सिंह है, उतर कर आये और उसके साथ गाली गलौच कर मारपीट करने लगे तथा उसके आटो में लोड लोहे की सेंट्रिंग उठाकर दोनों उसकी सिर, हाथ, पैर, पीठ में मारे कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमंाक 973/2020 धारा 294,323,307,506,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

उक्त घटित हुई घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा आरोपियों की तलाश पतासाजी कर अविलंब गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर) श्री अगम जैन (भा.पु.से.) के मार्गनिर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्री अशोक तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित की जाकर आरोपी चंदन सिंह एवं अभिषेक दुबे तथा अन्य साथियो की तलाश करते हुये चदन सिंह तथा अभिषेक दुबे के अन्य 2 साथी अक्षय शिवहरे, निवासी सुहागी एवं मनोज दुबे निवासी लालमाटी को गिरफ्तार किया गया है।

प्रकरण के मुख्य आरोपी अभिषेक दुबे उर्फ गुडी पिता कैलाशचंद दुबे उम्र 40 वर्ष निवासी नेता कालोनी अधारताल एवं चंदन सिंह पिता बलवंत सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी जय प्रकाश नगर अधारताल घटना वक्त से लगातार फरार हैं, जिनकी सूचना देने व गिरफ्तारी में सहायाता करने पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा 10,000-10,000/-(दस-दस हजार रूपये) का ईनाम उद्घोषित किया गया है।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना अधारताल के उप निरीक्षक महेन्द्र मिश्रा, अनिल कुमार , पीएसआई महेन्द्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक मनोज गोस्वामी, आरक्षक पवन तिवारी, मोहन सिंह , रितेश शुक्ला , देवेन्द्र सिंह, पंकज सिंह तथा क्राईम बा्रंच व सायबर सेल की सराहनीय भूमिका रही।




Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे