कलेक्टर ने की स्वयंसेवी संगठनों और समाज सेवियों से रेडक्रास को दान देने की अपील


जबलपुर, इंडियन रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कोरोना वायरस के संक्रमण से पीडि़तों के सहायतार्थ समाजसेवियों, स्वयंसेवी संगठनों, उद्योगपतियों और आम नागरिकों से रेडक्रास को दान राशि देने की अपील की है।

कलेक्टर ने जारी अपील में कहा है कि इच्छुक दानदाता पीडि़त मानवता की सेवा के लिए इलाज, दवाई, प्लाज्मा, अतिआवश्यक चिकित्सकीय उपकरण के लिए दान राशि नगद, ऑनलाइन या आरटीजीएस के माध्यम से दे सकते हैं। इंडियन रेडक्रास सोसायटी का खाता भारतीय स्टेट बैंक सिविल लाइन जबलपुर में है इसका खाता क्रमांक 38010798266 है। आईएफएससी कोड एसबीआईएन 0000390 तथा ऑनलाइन लिंक https://redcrossjabalpur.in/ है।

जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमम से पीडि़त व्यक्तियों के लिए इलाज, दवाईयों, जांच उपकरण, भोजन, परिवहन, मास्क, सेनिटाइजर एवं अति आवश्यक सेवाएं व सुविधाओं की व्यवस्था के लिए युद्ध स्तर पर निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे