तीन नये कण्टेनमेंट जोन बने


जबलपुर, कोरोना वायरस के संक्रमण के लिहाज संवेदनशील बने तीन और क्षेत्रों को कण्टेनमेंट जोन बनाया गया है । नये बनाये गये तीनों कण्टेनमेंट जोन ग्रामीण क्षेत्र में हैं । जिनमें शहपुरा विकासखण्ड के ग्राम भैरोघाट का प्रभावित क्षेत्र, पनागर विकासखण्ड के ग्राम उर्दुआकला का प्रभावित क्षेत्र तथा पाटन विकासखण्ड के ग्राम इटावा का प्रभावित क्षेत्र शामिल है । तीनों क्षेत्रों को कण्टेनमेंट जोन अधिसूचित करने का आदेश जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा आज जारी कर दिया गया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे