अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आज विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन


जबलपुर, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कल 11 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से सेंट थॉमस स्कूल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत किए जा रहे कार्यक्रमों के लिए ब्रांड एंबेसडर , बाल विवाह रोकने हेतु लाडो अभियान की ब्रांड एंबेसडर की क्राउनिंग तथा बेटी को शिक्षित करने तथा सुयोग्य बनाने वाली माताओं को सम्मानित किया जायेगा ।

इस अवसर पर पीसीपीएनडीटी एक्ट का तकनीकी सत्र डॉक्टर मनीष मिश्रा द्वारा लिया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री एम. एल. मेहरा ने बताया कि कार्यक्रम में कोविड-19 में संलग्न महिला डिप्टी कलेक्टर्स, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जायेगा । बालिकाओं के जीवन पर केंद्रित कुमारी यशी पचौरी एवं तान्या बड़कुल द्वारा बनाए गए चित्रों की प्रदर्शनी भी इस अवसर पर लगाई जायेगी । संभागीय बाल भवन जबलपुर के बाल कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी कार्यक्रम में दी जायेंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे