जबलपुर, कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज शुक्रवार को कटंगी-मझौली क्षेत्र के अपने प्रवास के दौरान नायब तहसीलदार कार्यालय कटंगी का निरीक्षण कर छह माह से अधिक समय से लंबित राजस्व प्रकरणों का पन्द्रह दिन के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिये हैं ।
श्री शर्मा ने इस मौके पर नायब तहसीलदार न्यायालय में दर्ज दाण्डिक प्रकरणों के निराकरण में भी तत्परता बरतने तथा त्यौहारों के दौरान शांति भंग करने की कोशिश करने वाले तत्वों को बाउंड ओव्हर करने के निर्देश भी दिये हैं ।
कलेक्टर ने कटंगी में दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन की तैयारियों की जानकारी भी प्राप्त की तथा विसर्जन स्थल पर साफ-सफाई, प्रकाश एवं सुरक्षा के समुचित इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिये ।
नायब तहसीलदार न्यायालय कटंगी के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा भी मौजूद थे ।