आईटीआई में कैंपस इंटरव्यू 23 को

जबलपुर,

शासकीय आदर्श आईटीआई जबलपुर में वर्ष 2015 से 2019 में व्यवसाय फिटर, टर्नर, मशीनिष्ठ, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, मैकेनिक डीजल, मैकेनिक ट्रेक्टर, पीपीओटी, पेंटर जनरल, सीओई ऑटोमोबाइल, टूल एवं डाई मेकर से आईटीआई उत्तीर्ण केवल पुरुष प्रशिक्षार्थी छात्रों के लिए 23 अक्टूबर को सुबह 09:00 बजे से सुजुकी मोटर्स गुजरात प्राइवेट लिमिटेड, अहमदाबाद में निश्चित अवधि (FTC) – 07 माह के लिए रोजगार हेतु कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया है।

कैंपस में सिलेक्शन होने पर रूपये 17 हजार 500 रूपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा। कैंपस में भाग लेने वाले प्रशिक्षार्थियों की आयु 05 नवम्बर को 23 वर्ष से अधिक नही होना चाहिये एवं आईटीआई में न्यूनतम 60 प्रतिशत तथा दसवी में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। प्राचार्य टी. के. नंदनवार ने प्रशिक्षार्थियों को पैन कार्ड, आधार कार्ड, आईटीआई की अंकसूची एवं एक फोटो के साथ कैंपस में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अवसर का लाभ लेने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे