लूट का खुलासा 3 लुटेरे गिरफतार



थाना बेलबाग अन्तर्गत व्योहारबाग एवं थाना लॉर्डगंज अंतर्गत हुई लूट का खुलासा 3 लुटेरे गिरफतार, छीने हुये 03 मोबाइल, 01 स्कूटी पेप एवं दो चुराई हुई मोटर साइकिल जप्त
थाना बेलबाग अपराध क्र. 617/2020 धारा 392 भा.द.वि. एवं इस्तगासा क्र. 3/2020 41(1-4) जा.फौ./379 भा.द.वि.
थाना लार्डगंज का अपराध क्र. 412/2020 धारा 394 भा.द.वि.

गिरफ्तार आरोपी- 

1-सोएब उर्फ गुरिल्ला पिता स्व. मुख्तार उम्र 18 साल निवासी कलकत्ता मुल्लाजी का बाडा पचकुइया थाना हनुमानताल

2-नौशाद मोहम्मद पिता इरशाद मोहम्मद उम्र 19 साल निवासी कलकत्ता मुल्लाजी का बाडा पचकुइया थाना हनुमानताल 

3- 16 वर्षिय अपचारी बालक

जप्त मशरूका- छीने हुये मोबाईल 02 मोबाईल वीवो कम्पनी के, 01 रियलमी ( एम आई) कम्पनी का तथा 01- स्कूटी पेप क्र. एमपी 20 एस 8109 एवं 01 बजाज पल्सर 150 क्रमांक एमपी 20 एमव्ही 6973, 01 टी वी एस विक्टर क्र एमपी 21 डी 5258 जप्त ।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से) द्वारा समस्त राजपत्रित व थाना प्रभारियों द्वारा घटित हुई लूट की घटनाओं में आरोपियेां की पतासाजी करते हुये शीघ्र गिरफ्तारी एवं छीने हुये सामान की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है,।

आदेश के परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अमित कुमार (भा.पु.से) एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर श्री अगम जैन (भा.पु.से) के मार्ग निर्देशन मे नगर पुलिस अधीक्षको के द्वारा अपने अपने अनुभाग के थाना प्रभारियों द्वारा कार्यवाही कराई जा रही है ।

थाना बेलबाग में दिनांक 13-10-2020 की रात्रि लगभग 12-10 बजे महिला आरक्षक कामिनी बघेल ने रिपोर्ट लेख कराई थी कि दिनांक 12-10-2020 को शाम करीब 06-00 बजे फोन से बात करते हुये घर जा रही थी जैसे ही डां. विनय राय की क्लीनिक ब्यौहारबाग के सामने पहुंची तभी पीछे से लाल सफेद रंग की स्कूटी पेप्प मे सवार 03 लडके आये पीछे बैठे लडके ने जबरदस्ती उसके हाथ से महरून कलर वीवो कम्पनी का मोबाईल कीमती करीबन 10 हजार रूपये का छीन लिया और भाग गये। रिपोर्ट पर अप.क्र. 617/2020 धारा 392 भा.द.वि. का अपराध पंजीवद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया ।

गठित टीम द्वारा पतासाजी करते हुये मिले फुटेज के आधार पर संदेही सोएब उर्फ गुरिल्ला, नौशाद मोहम्मद एवं एक 16 वर्षिय अपचारी बालक को पकडा गया, एवं पूछताछ की गयी तो मोबाईल छीनना स्वीकार किये तथा लार्डगंज में महाराष्ट स्कूल के पास से एक व्यक्ति से वीवो कम्पनी का मोबाईल एवं चण्डाल भाटा में पैदल बात करते हुये जा रही एक लडकी से एक रेडमी कम्पनी का मोबाईल छीनना बताया।

तीनो की निशादेही पर छीना हुये 3 एन्राईड मोबाईल एवं घटना में प्रयुंक्त स्कूटी पेप क्र. एमपी 20 एस 8109 जप्त करते हुये सघन पूछताछ की गयी तो दोनेा ने सिविक सैंटर से 1 बजाज पल्सर मोटर सायकिल एवं 1 विक्टर मोटर सायकिल चोरी करना स्वीकार किया आरोपियेां की निशादेही पर चुराई हुई 01 बजाज पल्सर 150 क्रमांक एमपी 20 एमव्ही 6973, 01 टी वी एस विक्टर क्र एमपी 21 डी 5258 भी जप्त की गयी है। 

उल्लेखनीय भूमिका -नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी बेलबाग अरविंद कुमार चैबे, पी.एस.आई. रामसुहावन, प्रधान आरक्षक महेन्द्र शुक्ला, आरक्षक प्रेमलाल, मुकुल, मनीष, मनोज, सुनील, राजकुमार, रोहित अवस्थी एवं थाना बेलबाग की आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सराहनीय भूमिका रही।

(अमीत तिवारी)
(editor&chief)

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे