जिला रेडक्रास सोसायटी ने कलेक्ट्रेट में पिलाया रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने आयुर्वेदिक काढ़ा


संशमनी बटी व आर्सेनिक एलबम-30 का किया वितरण

जबलपुर,  जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आज कलेक्ट्रेट के मार्गदर्शन कक्ष में लगे विशेष शिविर में अधिकारी एवं कर्मचारियों को रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला आयुर्वेदिक काढ़ा, संशमनी बटी ओर होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एलबम-30 का वितरण किया गया।

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने भी त्रिकटु चूर्ण से बने आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन किया। उन्होंने इस अभिनव पहल के लिये रेडक्रॉस की सराहना की। रेडक्रॉस के सचिव आशीष दीक्षित की अगुवाई में आयोजित शिविर में जिला आयुष अधिकारी अर्चना मरावी, रेडक्रॉस के संदीप मिश्रा, सिविल डिफेंस के वार्डन सुनील गर्ग, विक्रम और शालिनी ने सक्रिय भूमिका निभायी।

पीड़ि‍त मानवता की सेवा में समर्पित रेडक्रॉस सोसायटी को कलेक्टवर श्री शर्मा ने जिला आयुष विभाग को निर्देशित किया है कि वे फीवर क्लीनि‍कों में भी रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि करने वाले काढ़ा का वितरण करें। रेडक्रॉस के सदस्यी सुनील गर्ग ने बताया कि बुधवार को कलेक्ट्रेट में 300 व्यक्तियों को संशमनी बटी और 200 व्यक्तियों को आर्सेनिक एलबम-30 का वितरण किया गया। कामकाज के सिलसिले में कलेक्ट्रेट पहुँचे लोगों ने भी काढ़े का सेवन किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे